मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां, रामपुर गड़हुआ गांव में सोमवार की देर रात घर के बरामदे पर सोए युवक और स्थानीय एक मेडिकल स्टोर के कर्मी संजय झा की पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर हत्या कर दी।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
मंगलवार की सुबह पत्नी के रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि हत्या पत्नी, पड़ोसी और उनके पुत्र ने मिलकर साजिश के तहत की है। इससे आक्रोशित होकर मौके पर पहुंचे स्थानीयों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि नाजायज संबंध का विरोध करने पर संजय की हत्या उसकी पत्नी ने अन्य लोगों की मदद से कराई है।
पुलिस ने संजय की पत्नी समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि संजय की पत्नी का पड़ोसी और रिश्ते में देवर अमित से अवैध संबंध था। इन सबने मिलकर संजय से लाखों रुपए ऐंठ लिए थे। संजय को इस अवैध संबंध का पता लगा तो वह विरोध करने लगा। रात को जब वह सो रहा था तो उसी समय घर में उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
मौके पर कुढ़नी थानेदार अरविंद पासवान ने पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद संजय की पत्नी, पड़ोसी और उनके पुत्र को हिरासत में ले लिया। तीनों आरोपितों को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस के सामने ही तीनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। परिजन का बयान दर्ज कर FIR की कवायद की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है।