back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Bihar News: फर्जी उत्पाद अधिकारी को ग्रामीणों ने पकड़ा, धुनाई कर किया पुलिस के हवाले, शराब बेचने का डर दिखाकर लोगों से कर रहा था वसूली

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

बिहार (Bihar News) के सहरसा। जिले के बख्तियारपुर थाना के रायपुरा-बलहमपुर गांव से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां रविवार को ग्रामीणो से शराब बेचने का डर दिखा लोगों से वसूली करने वाले बाइक सवार दो में से एक फर्जी उत्पाद अधिकारी को पकड़ कर उसकी धुनाई करते पुलिस के हवाले कर दिया।

 

ग्रामीणो को एकजुट होते हुए देख दूसरा फर्जी अधिकारी बाइक लेकर मौका देख भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंचे पुलिस बलों के साथ एसआई मो मोजम्मिल खां ने उस फर्जी अधिकारी को पकड़ कर थाना ले आया।

घटना के संबंध में रायपुरा पंचायत के बलहमपुर गांव के ग्रामीणो ने पुलिस को बताया कि पकड़े गए व्यक्ति गांव में बाइक पर सवार होकर दो आदमी के साथ आया। जो अपने आप को उत्पाद विभाग का इंस्पेक्टर बता कर लोगों को शराब बेचने का डर दिखाते हुए वसूली कर रहा था।

बाइक लेकर मौका देख फरार

इतना ही नहीं रूपया देने में लोगो के द्वारा आनाकानी करने व लेट लतीफ करने पर उसके साथ मारपीट भी करने लगा। जिसके बाद तुरंत यह बात गांव में फैल गई। लोगो को शक होता देख दो में से एक व्यक्ति बाइक लेकर मौका देख फरार हो गया। ग्रामीणो द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ कर पुछताछ किया जाने लगा। पकड़े गए व्यक्ति से ग्रामीणो की पुछताछ में अपना नाम व पता हमेशा बदलता रहा।जिसके ग्रामीणों को ज्यादा शक होने पर उसे पकड़ लिया गया।

फर्जी अधिकारी के ठग का शिकार एक महिला सहित तीन लोग हुए। जो कि ठग का शिकार हुए पीड़ित तीनो रायपुरा पंचायत के मोलातकिया निवासी मो. सलाउद्दीन सहित बलहमपुर गांव निवासी डोमी ठाकुर तथा स्व. लूटन चौधरी की पत्नी सीता देवी ने बताया की हमलोग रविवार की दोपहर एक ही जगह पर बैठ कर आपस में बातचीत कर रहे थे कि इसी क्रम में पकड़े गए व्यक्ति अपने एक अन्य साथी के साथ आया और कहने लगा कि हम उत्पाद विभाग का इंस्पेक्टर हैं, तुम लोग शराब बेचते हो।

सभी को पकड़ कर ले जाएंगे, नहीं तो बचना है तो जल्दी रूपया निकालो। जिस पर हम सब हक्का-बक्का रह गए। इसके बाद रूपया देने में लेट होने पर हमलोगो से मारपीट करने लगा और जेल भेजने का डर दिखाने लगा। जिसके बाद मो.सलाउद्दीन से एक सौ रूपया और मोबाइल ले लिया गया।

दूसरा डोमी ठाकुर से दो हजार रूपया तथा सीता देवी से 2500 रुपये लेने के बाद भी और रुपया देने को दवाब देने लगा। जिसके बाद शक गहराया और गांव में यह बात फैल गई।जिसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी। फर्जी उत्पाद अधिकारी की पहचान सलखुआ थाना व चिड़ैया ओपी के सहुरिया-बसाही निवासी बनारसी महतों के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जरूर पढ़ें

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...

खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी ‘रुसवाई’- ‘रुख’ मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे ‘हम’

स्पेशल स्टोरी- आंचल कुमारी। सावन-भादो में सूखी खिरोई नदी! किसान बोले – 40 साल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें