सहरसा। भाजपा जिला मंत्री और वैश्य समाज सहरसा के प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने प्रभारी मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा से मिलकर आवेदन दिया है। आवेदन में कहा कि सहरसा नगर परिषद वार्ड संख्या -08 मे पूरे शहर का पानी नगर परिषद के सूर्या हास्पीटल के पास वाली जमीन पर जमा हो जाता है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
उस पानी से पूरा वार्ड जल मग्न हो जाता है।जिस तरह बाढ़ प्रभावित लोग पानी के बीच रहने को मजबूर रहते है ठीक उसी प्रकार वार्ड न.08 के लोग रहने को विवश हैं। इस वार्ड के लोग आज के विकासशील भारत मे भी चचरी पुल पर चलने को मजबूर हैं । यहां के मुख्य सड़क को छोड़कर एक भी सड़क की हालत सही नहीं है।
सड़क के किनारे नाला तो है ही नहीं ।आरसीडी का कमाल यह है की गांधी पथ मुख्य सड़क जो रमेश झा महाविद्यालय के पास से गुजरेनी वाली सड़क पर नाला रहने के बाबजूद पानी लगा रहता है ।
श्रीमान से आग्रह है की गांधी पथ वार्ड संख्या 08 मे सड़क -नाला के निर्माण के साथ नगर परिषद अपने जमीन को घेराबंदी कर पानी गिराने का काम करे ताकि मुहल्ले वासी को गंदी पानी मे होकर घर मुहल्ले से गुजरना नही पड़े।
इस समस्या से निजात के लिए प्रभारी मंत्री के साथ सहरसा विधायक सह मंत्री डॉ अलोक रंजन, उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं जिला पदाधिकारी से मांग की।