सहरसा। जिले में तेज तर्रार लेडी सिंघम के रूप में विख्यात एसपी लिपि सिंह की सक्रियता एवं चौकसी के कारण एक तरफ जहां घटित घटनाओं को त्वरित उदभेदन (Saharsa police arrested 6 criminals planning crime with i) किया जा रहा है।
सत्यापन सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद से कराया
वहीं अपराध की योजना बना रहे अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में तिवारी टोला में अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।
सोमवार को एसपी लिपि सिंह ने अपने वेश्म में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला में विक्की चौबे के घर पर कुछ अपराध कर्मी हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुए हैं। प्राप्त सूचना का सत्यापन सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद से कराया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक निशिकांत भारती, पुलिस निरीक्षक आरके सिंह, पुलिस निरीक्षक राजमणि, पुलिस अवर निरीक्षक जयशंकर प्रसाद, महिला थाना अध्यक्ष प्रेमलता भूपा श्री, सदर थाना के पदाधिकारी, तकनीकी शाखा, मोटरसाइकिल दस्ता, एवं पैंथर जवानों के द्वारा छापेमारी की गई।
छापेमारी के क्रम में बसनही थाना निवासी दिलीप मंडल के पुत्र आगम कुमार,रघुनाथपुर अररिया निवासी राजकिशोर यादव के पुत्र सूरज कुमार यादव, दमगड़ी सौर बाजार निवासी विपिन कुमार सिंह के पुत्र मनजीत सिंह, जानकी नगर पूर्णिया निवासी गोपाल कुमार पोद्दार के पुत्र अभिषेक कुमार, गंगजला निवासी प्रणब कुमार कर्ण के पुत्र अंकित कुमार एवं तिवारी टोला निवासी स्व. महेन्द्र चौबे के पुत्र विक्की चौबे को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा,पांच कारतूस, तीन मोटरसाइकिल,छह मोबाइल, दो चाकू एवं चार तलवार बरामद किया गया।
श्रीमती सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विक्की चौबे का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। जिसके ऊपर सदर थाना कांड संख्या 593/ 11, 140/13, 865 /14, 19/21, 164 /21 तथा सौर बाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर में थाना कांड संख्या 53/21 दर्ज है।उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व विक्की चौबे की भाई की हत्या कर दी गई थी।
जिस कारण वह अपने भाई की हत्या के प्रतिशोध में बदला चुकाने के उद्देश्य से किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दी।