Madhubani News | Khadi Fair | 60 लाख के खादी वस्त्र और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री ने यह साबित कर दिया कि ये क्रेज है आज भी गांधी की। गांधी मतलब खादी अब आम हो चला है।
[the_ad id=”116701″]
Madhubani News | Khadi Fair | यही दर्शाता है कि कितना सार्थक रहा दस दिवसीय मधुबनी का खादी मेला
यही दर्शाता है कि कितना सार्थक रहा मधुबनी में सफलतापूर्वक खादी मेला जिसके समापन के साथ करीब 60 लाख के खादी से बने वस्त्र और अन्य ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री ने लोगों को दीवाना बना दिया। इसके साथ ही, स्थानीय टाउन हॉल में बीते 27 जनवरी से चल रहे 10 दिवसीय खादी मेला-सह उद्यमी बाजार का समापन हो गया।
[the_ad id=”116701″]
Madhubani News | Khadi Fair | राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा
सोमवार को समापन समारोह में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला उद्योग केंद्र, मधुबनी के संयुक्त प्रयास से आयोजित खादी मेले का समापन सफलतापूर्वक हुआ।
[the_ad id=”116701″]
Madhubani News | Khadi Fair | मेले के दो अंतिम दिन, रविवार और सोमवार को खूब भीड़ देखने को मिली
10 दिनों तक लगातार लोगों में खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। मधुबनी के टाउन हॉल में आयोजित इस मेले में 10 दिनों की कुल बिक्री करीब 60 लाख की हुई। मेले के दो अंतिम दिन, रविवार और सोमवार को खूब भीड़ देखने को मिली।यह मेला बिहार के बुनकरों, कारीगरों व हस्तशिल्पियों को एक मंच देता है। इस मेले से कारीगरों व बुनकरों की एक विशिष्ट पहचान बनी है।
[the_ad id=”116701″]
Madhubani News | Khadi Fair | खादी मेला प्रभारी अभय कुमार सिंह बताते हैं…
खादी मेला प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को मेले का समापन समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर सभी प्रतिभागी संस्थाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। खादी मेले में विभिन्न जिलों के खादी व ग्राम उद्योग के उत्पाद की प्रदर्शनी लगी थी पर इस बार मेले में सबसे सर्वाधिक बिक्री खादी और खादी वूलेन कपड़ों की हुई है।
[the_ad id=”116701″]
Madhubani News | Khadi Fair | खादी के वस्त्र स्किन-फ्रेंडली होते हैं जिससे लोग खादी के कपड़ों को ज्यादा पसंद करते हैं
खादी की खासियत यह है कि यह ठंड में शरीर को गर्मी और गर्मियों में शरीर को ठंड प्रदान करती है। साथ ही खादी के वस्त्र स्किन-फ्रेंडली होते हैं जिससे लोग खादी के कपड़ों को ज्यादा पसंद करते हैं। विभिन्न जिलों में आयोजित खादी ग्राम उद्योग मेले को पूरे प्रदेश वासियों का प्यार और स्नेह मिलता आया है।उत्पादों में विविधता और स्वदेशी विचार होने के कारण यह मेला बिहार और राज्य के बाहर भी बहुत लोकप्रिय है।
[the_ad id=”116701″]







