पटना, देशज न्यूज।पटना एम्स में समस्तीपुर के सिविल सर्जन की कोरोना से मौत हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. आरआर.झा पटना एम्स में भर्ती थे,जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। बिहार में अब तक कोरोना से 4 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर के सिविल सर्जन काफी दिनों से एम्स में भर्ती थे। वे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। बिहार आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने राज्य में कोरोना से चौथे डॉक्टर के रूप में समस्तीपुर के सिविल सर्जन की मौत की पुष्टि की है। (samastipur civil surgeon death-Civil Surgeon of Samastipur from Corona dies in Patna AIIMS)
इसके पहले भोजपुर के शाहपुर में बिहार स्वास्थ्य सेवा से रिटायर्ड और प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक कल्याण कुमार की मौत हो गई थी। इसके बाद पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एनके सिंह की भी पिछले मंगलवार की सुबह कोरोना से मौत हो गई थी। पटना एम्स में बीते सोमवार को गया के एक डॉक्टर की मौत हो गई थी। (samastipur civil surgeon death-Civil Surgeon of Samastipur from Corona dies in Patna AIIMS)
पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया, गया निवासी डॉक्टर डॉ. अश्विनी कुमार (59) वहां के कोतवाली थाने के रामधनपुर के रहने वाले थे। वे गया में निजी प्रैक्टिस करते थे। बीमार पड़ने पर दो जुलाई को पटना एम्स में भर्ती कराये गए थे।(samastipur civil surgeon death-Civil Surgeon of Samastipur from Corona dies in Patna AIIMS)