back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Shambhavi Choudhary पर जताया Chirag Paswan ने बड़ा भरोसा, पार्टी ने शांभवी चौधरी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनीं अध्यक्ष

spot_img
Advertisement
Advertisement

समस्तीपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के (LJP Ramvilas Party News, Chirag Paswan, Shambhavi Chaudhary। DeshajTimes.Com) मद्देनजर समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी पर बड़ा भरोसा जताते हुए उन्हें समीक्षा कार्यान्वयन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त (Chirag Paswan expressed great confidence in Shambhavi) किया है। इस कमिटी का गठन बिहार में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और चुनावी तैयारियों को लेकर किया गया है।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

सांसद शांभवी चौधरी पर जताया चिराग ने बड़ा भरोसा

जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी पर बड़ा भरोसा जताया है। शांभवी को नई जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल, बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है। लोजपा(रा) भी इस चुनाव की बड़ी तैयारी तेज कर दी है।

समीक्षा कार्यान्वयन कमेटी का मकसद:

  • समीक्षा कार्यान्वयन कमिटी का मुख्य कार्य बिहार में पार्टी के संगठनात्मक गतिविधियों का निगरानी और कार्यान्वयन करना है।
  • यह कमिटी प्रभारी टीम की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट, संगठनात्मक बदलाव, और आगामी कार्य योजनाओं को लागू करने में प्रमुख भूमिका निभाएगी।
  • कमिटी प्रत्येक प्रमंडल में संगठनात्मक गतिविधियों का कार्यान्वयन करवाएगी और सदस्यों के बीच जिम्मेदारी रोटेशनल आधार पर तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें:  Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़...बिहारी मोची की 'Apex Of Madness'

शांभवी चौधरी का नेतृत्व:

  • शांभवी चौधरी को समीक्षा कार्यान्वयन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जिससे पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठनात्मक कार्यों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
  • इस कमिटी के गठन से यह संकेत मिलता है कि पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बड़ी तैयारी कर रही है।

संपूर्ण टीम का गठन:

  • इस कमेटी में कुल 9 नेताओं को सदस्य बनाया गया है, जो संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी कार्ययोजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने में मदद करेंगे।
  • पार्टी की ओर से बिहार की संगठनात्मक मजबूती और नीतिगत कार्यक्रमों के सुचारू कार्यान्वयन के लिए ‘समीक्षा कार्यान्वयन कमेटी’ (बिहार) का गठन किया गया है। यह कमिटी प्रभारी टीम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट, संगठनात्मक बदलाव, और आगामी कार्य योजनाओं को लागू करने में प्रमुख भूमिका निभाएगी।
  • यह कमेटी प्रत्येक प्रमंडल में संगठनात्मक गतिविधियों का कार्यान्वयन करवाएंगे। अपने सदस्यों के बीच प्रमंडल की जिम्मेदारी आवश्यकतानुसार रोटेशनल आधार पर तय करेगी।
यह भी पढ़ें:  Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़...बिहारी मोची की 'Apex Of Madness'

इस फैसले से लोजपा (रा) की विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों को और गति मिल सकती है, और शांभवी चौधरी के नेतृत्व में पार्टी बिहार में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश करेगी।

जरूर पढ़ें

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...

Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़…बिहारी मोची की ‘Apex Of Madness’

बठिंडा सैन्य छावनी (Bathinda Cantt) में 29 अप्रैल 2025 को एक सनसनीखेज जासूसी मामले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें