खेत की मेड़ के झगड़े में बुजुर्ग महिला की हत्या! दरिंदगी से सड़क पर पटक कर मार डाला।समस्तीपुर में बुजुर्ग महिला की दिल दहला देने वाली हत्या।केवल मेड़ तोड़ने से शुरू हुआ विवाद, बुजुर्ग महिला की सरेआम हत्या! आरोपी फरार।पोते के सामने सड़क पर पटक दी गई दादी! खेत विवाद ने ली जान, समस्तीपुर में सनसनी@समस्तीपुर,देशज टाइम्स।
Bullet Points:समस्तीपुर में खेत की मेड़ विवाद में महिला की हत्या
समस्तीपुर में खेत की मेड़ को लेकर विवाद में महिला की हत्या। 65 वर्षीय फूल कुमारी की लाठी-डंडे से पिटाई और फिर सड़क पर पटक कर मौत। आरोपी सतीश उर्फ सौरभ फरार, तलाश जारी। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया, एफएसएल जांच शुरू। गांव में दहशत का माहौल, परिजन आक्रोशित
समस्तीपुर में खेत की मेड़ विवाद में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या | Samastipur Crime News
समस्तीपुर। खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। यह दर्दनाक घटना जिले के एक गांव में सामने आई है, जहां फूल कुमारी नामक 65 वर्षीय महिला की लाठी-डंडों से पीटकर और फिर सड़क पर पटककर हत्या कर दी गई।
मेड़ तोड़ने से शुरू हुआ विवाद
मृतका के पोते अविनाश कुमार के अनुसार, उनका पड़ोसी सतीश कुमार उर्फ सौरभ खेत की जुताई के दौरान जानबूझकर मेड़ (सीमा रेखा) को तोड़ रहा था। फूल कुमारी ने जब इसका विरोध किया, तो सतीश ने आपा खो दिया और मारपीट पर उतर आया।
सड़क पर पटक कर हत्या, मौके पर ही मौत
अविनाश ने बताया कि:
“सतीश ने पहले लाठी-डंडों से हमला किया, फिर दादी को सड़क पर उठाकर पटक दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।”
ग्रामीण जब तक पहुंचे, आरोपी वहां से फरार हो चुका था। इस नृशंस हत्या से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एफएसएल टीम बुलाई गई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल भेजा गया। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया ताकि सबूत जुटाए जा सकें।
आरोपी की पहचान, गिरफ्तारी जल्द
परिजनों के बयान पर पुलिस ने आरोपी सतीश उर्फ सौरभ की पहचान कर ली है। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। एएसपी संजय पांडे ने कहा:
“आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। कानून से कोई नहीं बच सकता।”