Samastipur | Railway News। मौर्यध्वज एक्सप्रेस के यात्री हैं, तो पहले पढ़िए यह खबर…रद…रद… रद | उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण स्टेब्लिंग लाइन के परिवर्तन हेतु निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके मद्देनजर बरौनी – जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस (14691/92) का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द रहेगा।
रद्द ट्रेनों का विवरण:
🔹 गाड़ी सं. 14692 (जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस) रद्द रहेगी:
📅 28 मार्च, 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल 2025
🔹 गाड़ी सं. 14691 (बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस) रद्द रहेगी:
📅 30 मार्च, 06, 13, 20 एवं 27 अप्रैल 2025
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपडेट प्राप्त कर लें और वैकल्पिक यात्रा की योजना बनाएं।