
पूर्वी चंपारण को बड़ी सौगात! ₹2067 करोड़ की रेल परियोजना पर काम शुरू, वंदे भारत का भी ठहराव| पूर्वी चंपारण को मिलेगी 03 नई ट्रेनें, ₹616 करोड़ से स्टेशन अपग्रेड – जानिए किन जिलों को होगा फायदा|! 7 नई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तय – जानिए किस स्टेशन पर|₹895 करोड़ की लागत से बन रही सगौली–हाजीपुर रेल लाइन! अब और तेज़ होगा विकास|@समस्तीपुर,देशज टाइम्स।
रेलवे विकास पर बापूधाम मोतिहारी में हुई महत्वपूर्ण बैठक, 616 करोड़ की योजनाएं पूरी, 2067 करोड़ की लागत से नई रेल लाइन निर्माण कार्य जारी
समस्तीपुर, देशज टाइम्स| पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के रेलवे विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्वी चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, और कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य बिंदु: 18 ठहराव और 3 नई गाड़ियों का परिचालन
616 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्र में पहले से कई यात्री सुविधाएं पूरी की गई हैं। 299 करोड़ की अतिरिक्त योजनाएं प्रगति पर हैं।सगौली–हाजीपुर नई रेल लाइन निर्माण कार्य पर 2067 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान। इसमें से 895 करोड़ की लागत वाले 65 किमी ट्रैक पूर्वी चंपारण क्षेत्र में है। वंदे भारत एक्सप्रेस (गोरखपुर-पाटलिपुत्र) का बापूधाम मोतिहारी में ठहराव सुनिश्चित किया गया है। मेहसी, पिपरा और चकिया स्टेशनों पर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के 18 ठहराव और 3 नई गाड़ियों का परिचालन।
जनप्रतिनिधियों की भागीदारी और सुझाव
बैठक में सांसद श्री राधामोहन सिंह ने क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव, नई ट्रेनों की मांग और यात्री सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की। महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सुझावों को महत्वपूर्ण बताते हुए शीघ्र कार्यान्वयन का आश्वासन दिया।
प्रस्तुति और जानकारी का डिजिटल प्रदर्शन
रेलवे द्वारा बुकलेट और प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया गया। महाप्रबंधक ने बताया कि सांसद के सतत मार्गदर्शन में रेल विकास के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में माननीय और अधिकारी
कृष्णनंदन पासवान (गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार सरकार), प्रमोद कुमार (विधायक, मोतिहारी), सुनीलमणि तिवारी (विधायक, गोविन्दगंज), श्यामबाबू प्रसाद यादव (विधायक, पिपरा), सचिन्द्र प्रसाद सिंह (पूर्व विधायक), विनय श्रीवास्तव (मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर) साथ ही पूर्व मध्य रेल के सभी प्रधान अधिकारी उपस्थित रहे।