समस्तीपुर, देशज टाइम्स | अब बिना आधार OTP के नहीं मिलेगी तत्काल टिकट, 15 जुलाई से नई व्यवस्था लागू। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। 15 जुलाई 2025 से पीआरएस काउंटरों और IRCTC पर आधार आधारित ओटीपी सत्यापन (OTP Authentication) अनिवार्य कर दिया गया है। इसका उद्देश्य तत्काल योजना (Tatkal Ticket Booking) को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित, और साधारण यात्रियों के लिए सुगम बनाना है।
आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य
01 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर केवल उन्हीं उपयोगकर्ताओं को तत्काल टिकट बुकिंग की अनुमति दी जा रही है जिनका आधार प्रमाणीकरण सफल है।
अब IRCTC Rail Connect App या वेबसाइट पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP के माध्यम से ही बुकिंग संभव होगी। इससे दलालों और फर्जी आईडी से टिकट बुकिंग को रोकने में मदद मिलेगी।
पीआरएस काउंटर और एजेंटों पर भी OTP अनिवार्य
15 जुलाई 2025 से पीआरएस (Computerized Reservation System) काउंटर और रेलवे के अधिकृत एजेंट भी तत्काल टिकट केवल OTP वेरीफिकेशन के बाद ही बुक कर सकेंगे।
टिकट लेने वाले यात्री को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को सत्यापित करना अनिवार्य होगा।
अधिकृत एजेंटों के लिए समय प्रतिबंध
IRCTC ने यह भी घोषणा की है कि अब एजेंटों को तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट तक बुकिंग की अनुमति नहीं होगी।
एसी टिकट के लिए: सुबह 10:00 से 10:30 तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। नॉन-एसी टिकट के लिए: सुबह 11:00 से 11:30 तक एजेंट प्रतिबंधित रहेंगे।
इसका फायदा किसे होगा?
आम यात्रियों को टिकट बुक करने का सही मौका मिलेगा। बिना सत्यापन अब तत्काल टिकट बुक नहीं हो सकेंगे, जिससे ब्लैक मार्केटिंग पर लगाम लगेगी। OTP सत्यापन से टिकट बुकिंग होगी सुरक्षित और प्रमाणित।