Samastipur की ‘बंटी’ और ‘बबली’ का भांडा फूटा, Arunachal police ले गई मामी-भांजे को साथ, पढ़िए ठगी का व्यापारिक साझेदारी। आपने ‘बंटी’ और ‘बबली‘ फिल्म जरूर देखीं होंगी। इसमें नाम अपनाकर, वे एक के बाद एक ठगी को अंजाम देते हैं। ऐसा ही कुछ समस्तीपुर की मामी और भांजे ने अरूणाचल प्रदेश में कारनामे किए हैं। पढ़िए पूरी खबर
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
समस्तीपुर की ‘बंटी’ और ‘बबली’ का भांडा फूटा: अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार
समस्तीपुर (बिहार) से मामी-भांजे की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों पर अरुणाचल प्रदेश में छह लाख रुपये के गबन का आरोप है। अरुणाचल पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
समस्तीपुर से मामी और भांजे की गिरफ्तारी
नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर से रीना कुमारी और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मदरापुर टारा से संतोष कुमार को पकड़ा गया।
रीना कुमारी, स्वर्गीय रोशन कुमार की पत्नी हैं, जो काशीपुर में किराए के मकान में रहती थी।
संतोष कुमार, श्याम महतो का पुत्र है और रीना का भांजा है।
पोस्ट ऑफिस के नाम पर लोगों से की ठगी
अरुणाचल प्रदेश पुलिस के अनुसार,
पहले संतोष कुमार अपने मामा रोशन कुमार के साथ पोस्ट ऑफिस एजेंट बनकर लोगों से पैसे वसूलता था।
मामा की मौत (अक्टूबर 2024) के बाद, संतोष ने खुद ही पैसे लेने का काम जारी रखा।
समय पर मैच्योरिटी पूरी होने पर जब ग्राहकों ने पैसे मांगे तो वह फरार हो गया।
फर्जी बैंकिंग और धोखाधड़ी का खुलासा
जांच में पता चला कि आरोपी पोस्ट ऑफिस के नाम पर लोगों से पैसा लेकर, उसे रीना कुमारी के नाम से खोले गए फर्जी बैंक खाते में जमा करते थे।
लोगों को भरोसे में लेकर लाखों रुपये वसूले गए।
पोस्ट ऑफिस ने ऐसी कोई अधिकृत योजना नहीं चलाई थी।
6 लाख रुपये गबन का केस दर्ज
सब इंस्पेक्टर काके निगम ने जानकारी दी कि:
जीरो एफआईआर पर केस दर्ज किया गया था।
आरोपियों ने लोगों से रकम ली लेकिन बैंक में जमा नहीं की।
मामी-भांजे दोनों पर 6 लाख रुपये गबन का गंभीर आरोप है।
पूछताछ के लिए अरुणाचल प्रदेश ले जाया गया
नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने पुष्टि की कि,
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है।
वहां उनसे गहन पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।