सत्यनारायण चौधरी, समस्तीपुर। यहां के इकलौते जुट मिल में फिर ताला झूल गया है। रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर प्रबंधन फरार हो गए हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के तालाबंदी कर वह कहां गए किसी को पता नहीं। इससे मिल में काम करने वाले मजदूरों में खासा आक्रोश है। मजदूरों के आक्रोश को देखते प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पढ़िए पूरी खबर
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के भागीरथपुर में अवस्थित रामेश्वर जूट मिल में मिल प्रबंधक की ओर से अचानक ताला मारकर फरार हो जाने की जानकारी मिलते ही मजदूरों ने गेट नंबर तीन पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का कहना है कि मिल प्रबंधक अपने मनमानी अक्सर करते हैं। अपनी मनमानी के कारण मिल में ताला लटका कर फरार हो गया है। मास्टर रोल पर 22 सौ एवं प्रत्येक दिन 13 सौ मजदूर कार्यरत हैं, जो इन दिनों बेरोजगार हो गए हैं। मजदूरों का कहना है कि हम लोग इस मिल पर वर्षों से आश्रित हैं।मिल प्रबंधन की दलील है कि मजदूरों की ओर से प्रोडक्शन कम किए जाने के कारण मिल को बंद किया गया है। वहीं मजदूरों का कहना है कि मिल प्रबंधन साजिश के तहत मजदूरों पर ठीकरा फोड़ मिल को बंद कर दिया है। जिससे यहां काम करने वाले हजारों मजदूरों पर रोजगार का संकट गहरा गया है।
मिल मजदूर यूनियन के नेताओं का कहना है कि इससे पूर्व भी 2017 में मिल को बंद कर दिया गया था। लेकिन विधानसभा चुनाव के समय वर्ष 2020 में मिल को चालू किया गया था। तब से अब तक मिल शांतिपूर्वक चालू है। लेकिन एक बार फिर इसे बंद कर प्रबंधन के बड़े अधिकारी मिल छोड़कर फरार हो गए है। अब उनसे वार्ता करने के लिए वहां कोई अधिकारी भी मौजूद नहीं है।
मजदूरों का कहना है कि जिस तरह मिल प्रबंधक प्रोडक्शन अधिक करने की मांग करते हैं उसके मुकाबले में मशीन प्रोडक्शन बहुत कम देता है। मजदूर बताते हैं, मशीन काफी पुराने हैं और उनके डिमांड से प्रोडक्शन नहीं कर पाते हैं हालांकि कई बार मजदूरों ने मिल प्रबंधक को नए मशीनरी एवं मशीनरी के पार्ट का डिमांड किए थे परंतु मिल प्रबंधक की ओर से मजदूर की एक भी नहीं सुनी जाती। और शनिवार के सुबह मिल प्रबंधक मिल पर ताला मार कर फरार हो गया है।
You must be logged in to post a comment.