Bihar News: Saran News। आर्केस्ट्रा के नाम पर रॉयल रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट का खुलासा, दो आपत्तिजनक, मैनेजर समेत तीन हिरासत में|
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
पंद्रह दिनों के भीतर दूसरी बार सेक्स रैकेट का खुलासा
सारण में बड़े सेक्स रैकेट का (Sex racket exposed in Saran, three including manager detained) खुलासा हुआ है। मामला, जनता बाजार थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां पंद्रह दिनों के भीतर दूसरी बार सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने रॉयल रेस्टोरेंट के मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
होटल में युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में दबोचा
जानकारी के अनुसार, होटल में एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में दबोचा गया। पकड़े गए लोगों में गोल्डन गुप्ता, उमेश कुमार, अमित कुमार शामिल हैं।
अनैतिक देह व्यापार का धंधा चला रहे रॉयल रेस्टुरेंट / होटल के मैनेजर और 02 अन्य व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार |
#SaranPolice#BiharPolice#BiharHomeDept#HainTaiyaarHum pic.twitter.com/vRBpmaUsJW— SARAN POLICE (@SaranPolice) September 7, 2024
इनके पास से तीन मोबाइल, दो सिम, अन्य आपत्ति जनक सामग्री बरामद करते पुलिस ने इस धंघे से जुड़े और लोगों की पहचान की है। इनकी गिरफ्तारी के लिए रेड चल रहा है। पुलिस के अनुसार, इन सभी लड़कियों को बहलाफुसला कर देह व्यापार कराने की नीयत से यहां लाया जाता था।
ऑर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार भी लंबे समय से
यहां ऑर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार भी लंबे समय से चल रहा है. पश्चिम बंगाल, नेपाल और असम समेत कई राज्यों से लड़कियां यहां ऑर्केस्ट्रा में काम करने के लिए आती हैं और उन्हें जिस्मफरोशी के कारोबार में उन्हें धकेल दिया जाता है।
सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया
जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया, जनता बाजार थाना क्षेत्र में एक पखवाड़े के अंतराल पर यह दूसरी बार सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए रॉयल रेस्टोरेंट संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।