Bihar News| Nalanda Accident News | बच्चे हैं सावधान…नहीं मानता ये रफ्तार…अमूमन यह संदेश हर स्कूली बस या वैन पर लिखा होता है लेकिन इसे पढ़ता, समझता, देखता कौन है जहां… School Van और Luxury Car की भीषण टक्कर हुई है।…दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं…अंदर दबे बच्चों की Rescue स्थानीय लोगों ने की है। इसमें 7 Injured हैं। 3 की हाल Critical बनी हुई है जहां…
Bihar News| Nalanda Accident News | स्कूली वैन और लग्जरी गाड़ी की भीषण टक्कर
नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां, स्कूली वैन और लग्जरी गाड़ी की भीषण टक्कर हुई है। हादसा पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के बख्तियापुर-रजौली फोरलेन के निकट करमपुर गांव के पास हुआ है। जहां, हादसे में सात स्कूली बच्चे ज़ख़्मी हो गए हैं। सभी जख्मी बच्चों को पावापुरी के विम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि भीषण टक्कर से वाहन पलट गए। इससे इसमें फंसे लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू करके बाहर निकाला है…इसमें 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Bihar News| Nalanda Accident News | प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन को चालक घुमा रहा था
जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन को चालक घुमा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं, वैन में सवार 7 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
Bihar News| Nalanda Accident News | सीधा करके लोगों का रेस्क्यू, तीन की हालत नाजुक
इसमें तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में टक्कर मारने के बाद वाहन पलट गया, जिसे लोगों ने बाद में सीधा करके लोगों का रेस्क्यू किया।