back to top
13 सितम्बर, 2024
spot_img

नीतीश कैबिनेट की मीटिंग खत्म, 7 एजेंडों पर लगी मुहर, कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बिजली सब्सिडी का क्या हुआ?

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहांबिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कुल 7 एजेंडो पर लगी मुहर लगी है। आज एकबार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। पढ़िए बिजली सब्सिडी पर क्या हुआ…साथ में, कर्मचारियों को कौन सा बड़ा तोहफा मिला है। 

 

जानकारी के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई। नीतीश कुमार की कैबिनेट ने इस बैठक में कुल 7 प्रस्तावों को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, बैठक आज शाम 5:30 बजे से शुरू हुई। इसका नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।। बैठक में सभी विभागों के मंत्री मौजूद थे। नीतीश कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना थी, मगर सिर्फ सात ही एजेंडों पर मुहर लगी।

सभी की नजरें इस बैठक पर इस उम्मीद के साथ टिकी हुई थी कि शायद रोजगार को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अभी तक हुई कई कैबिनेट बैठकों में अलग-अलग विभाग में पद सृजन को लेकर निर्णय किए गए थे।

हाल ही में केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के डीए में चार फीसद की बढ़ोतरी की थी। उम्मीद थी कि नीतीश सरकार भी कैबिनेट की बैठक में डीए बढ़ाने पर फैसला ले सकती है। मगर, ऐसा नहीं हुआ। विकास के आकार तय किए गए हैं। पढ़िए क्या-क्या है एजेंडे में खास जिसपर लगी मुहर..

नीतीश कैबिनेट की आज हुई बैठक में वैशाली को पर्य़टन का केंद्र बनाने के लिए सुविधाएं विकसित करने का फैसला लिया गया। यह सेंटर 300 एकड़ एरिया में फैला होगा। इसके अलावा पटना में हाईकोर्ट के स्टाफ के लिए आवास बनाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई है।

सीएम नीतीश कुमार ने कृषि योजना पर मुहर लगा दी है। सरकार इसे किसानों के हित में लाई गई योजना बता रही है। कहा जा रहा है कि इस नई स्कीम का लोकार्पण किसानों को आय बढ़ाने के लिए किया गया है। बता दें कि इस कैबिनेट की मीटिंग में लोग हाल में बढ़े बिजली बिल पर दी जाने वाली रियायत की घोषणा की उम्मीद कर रहे थे।

लेकिन, इस मीटिंग में सरकार की ओर से इस मामले पर घोषणा नहीं की गई। राज्य सरकार ने सूबे के किसानों की आय बढ़ाने के लिए नयी योजना लागू करने का भी फैसला लिया है। वैशाली में बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के डिजाइन व अन्य कामों के लिए 73 करोड़ जारी किए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर

मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में हुई मीटिंग में कुल सात एजेंडों पर मुहर लगी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलखन सिंह यादव की जयंती हर साल 9 मार्च को बनाई जाएगी। बिहार कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है। रविवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामलखन सिंह यादव की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

बैठक में अशोक स्तंभ के आसपास पर्यटन स्थल को और विकसित करने का फैसला किया गया। साथ ही, हाई कोर्ट के कर्मियों के लिए हाईटेक आवास, अदालत गंज में कर्मियों के लिए आवास बनाया जाएगा। किसानों के हित में नई स्कीम का लोकार्पण किया गया। इसमें किसानों को आय बढ़ाने के लिए सरकार नई स्कीम ला रही है। पढ़िए विस्तार में

बिहार कैबिनेट मे सात मुद्दों पर मुहर लग गई है लेकिन अभी बिजली सब्सिडी का इंतजार करना होगा। वैसे, कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। सरकार की ओर से सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्रवाई खत्म होने के बाद कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया था।

बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। सूत्रों के अनुसार इसमें वैशाली में हैरिटेज सेंटर बनाने से लेकर हाईकोर्ट कर्मचारियों को लिए आवास बनाने सहित सात मुद्दो पर मुहर लगी है। वैशाली में बनने वाला हैरिटेज सेंटर तीन सौ एकड़ एरिया में फैला होगा। इसके साथ ही, कृषि योजना पर कैबिनेट की मुहर लगी है। हालांकि, आमलोगों को बिजली बिल पर मिलने वाले सब्सिडी के कैबिनेट में पास होनी की उम्मीद थी। मगर ऐसा नहीं हुआ।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में रंगदारी न देने पर चाकू से हमला, पत्नी के साथ भी मारपीट, DMCH Referred

आंचल कुमारी, कमतौल | रतनपुर निवासी उमाशंकर ठाकुर ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई...

समाज में एकजुटता बढ़ाने के लिए Darbhanga में लोक अदालत का Shree Ganesh, 3,367 मामलों में 4.98 करोड़ रुपए का सेटलमेंट, SSP Jagunatharaddi Jalaraddi...

दरभंगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्रा ने...

Darbhanga में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों का तांडव, इलाके में सनसनी, जानिए किसको लगी गोली

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर...

Darbhanga में एक साथ कितनो पर FIR, ‘ बदतर ‘ सूरत में नगर परिषद…मनगढ़ंत ? जानिए बड़ी वजह

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर के आवेदन...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें