समस्तीपुर रेल मंडल स्वतंत्रता दिवस के दिन यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दरभंगा समेत मधुबनी रेल मंडल में हाई अलर्ट घोषित किया है। वहीं, समस्तीपुर-दरभंगा एवं समस्तीपुर-बरौनी रेल खंडों पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।
रेल मंडल में हाई अलर्ट घोषित करने के साथ ही रेल मंडल प्रशासन एवं रेल एसपी ने सभी आरपीएफ पोस्ट कमांडर व जीआरपी थानाध्यक्षों को स्टेशनों, रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया है। ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो सके।
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर समस्तीपुर स्टेशन, समस्तीपुर-दरभंगा एवं समस्तीपुर-बरौनी रेल खंडों पर रविवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान में सहायक वाणीज्य प्रबंधक (टिकट जांच) के साथ काफी संख्या में टिकट जांचकर्मियों को लगाया गया था। इनकी ओर से स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में बिना उचित प्राधिकार के प्रवेश पर रोक लगाया गया।
वहीं, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे व्यक्तियों से नियमानुसार निर्धारित प्रभार की वसूली सुनिश्चित की गयी। इस अभियान के दौरान कुल 67 व्यक्तियों को बिना उचित प्राधिकार के पाया गया।
इससे कुल 56,190/-(छ्प्पन हजार एक सौ नब्बे) रूपए रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुए। इस अभियान से इन रेलखंड के टिकट बिक्री में तेजी हुई। वहीं, काउंटर पर भीड़ बढ़ा पाया गया।
मंडल में इस प्रकार के टिकट चेकिंग अभियान आगे भी लगातार चलाये जाते रहेंगे। रेल प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय है। सदैव उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें।
वहीं, समस्तीपुर रेल मंडल स्वतंत्रता दिवस के दिन यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दरभंगा समेत मधुबनी रेल मंडल में हाई अलर्ट घोषित किया है। खासकर नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों से जुड़े रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरतने एवं संदिग्धों की पहचान करने का आदेश दिया गया है।
इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट जेएसए जानी ने सभी आरपीएफ पोस्ट कमांडर को अपने-अपने स्टेशनों एवं सभी प्रमुख ट्रेनों में नियमित रुप से सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया है।
रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने भी सभी जीआरपी थानाध्यक्षों को सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध वस्तुओं एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर निरंतर चौकसी रखने की हिदायत दी है। अगर किसी भी तरह की सूचना मिलती है, तो तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित करने का आदेश दिया गया है। ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।