मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी पंचायत के नयानगर टोला में अपराधियों ने एक किराना दुकानदार पंचायत के वार्ड नंबर-17 नया नगर टोला निवासी स्व. बाबूलाल हांसदा के 35 वर्षीय पुत्र राजेश हांसदा की गोली मारकर हत्या कर दी। वह देर रात को अपने घर में किराना दुकान पर बैठा था।
जानकारी के अनुसार,वारदात कैसे घटित हुई है किसने इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। मगर, दुकान पर ही पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी और फरार हो गया। गोली उनकी छाती में लगी।
स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल से ही में उन्हें मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. अमित कुमार अमर ने घायल को बचाने की कोशिश की लेकिन मौत हो चुकी थी।
वहीं घटना की सूचना पाते ही मौके पर दलबल के साथ पहुंचे मुरलीगंज थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई। घायल को स्थानीय लोगों ने ही अस्पताल पहुंचाया किंतु यहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है।