बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। अनुमंडल के 32-बेनीपट्टी विधानसभा में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित कैंप से अनुपस्थित रहे 14 पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों से एसडीएम मनीषा ने (Show cause to 14 supervisory officers absent from camp in Benipatti) स्पष्टीकरण जारी कर 24 घंटा के अंदर जबाब मांगा है।
इनमें ग्रामीण आवास सहायक अविनाश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक देवनारायण महतो, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, बीएओ सुदर्शन सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सफीउल्लाह, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक चंद्रभूषण, कलुआही प्रखंड के पंचायत सचिव विष्णुदेव भंडारी, महेंद्र साह, सरिता कुमारी, घुरण पासवान, लेखापाल स्वीटी कुमारी, ज्योति कुमारी, आवास पर्यवेक्षक पंकज कुमार, तकनीकी सहायक दीपक कुमार पासवान शामिल हैं।
एसडीएम की ओर से जारी स्पष्टीकरण में उल्लेख किया गया है कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बीते रविवार को आयोजित हुए कैंप के पर्यवेक्षण के लिये इन सभी अधिकारियों को भ्रमणशील रहते हुए पर्यवेक्षण कर मतदान केंद्र के साथ कैंप का फोटो भेजने को निर्देशित किया गया था।
लेकिन उक्त निर्धारित अवधि में इन सभी अधिकारियों ने न तो क्षेत्र में नजर आये न ही फोटो भेजने काम किया, जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता बरते जाने, वरीय अधिकारी के आदेश का अवहेलना करने व निर्वाचन कार्य को गंभीरता से नही लेने का परिचायक है।
इन सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर स्वयं उपस्थित होकर जबाब देने को कहा गया है। इस बाबत एसडीएम मनीषा ने कहा कि संतोषजनक जबाब नही देने पर वरीय अधिकारी से कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी।