दरभंगा के बहादुरपुर के नवटोलिया के डकैत समेत एक दर्जन अंतर जिला गिरोह के अपराधी सीतामढ़ी में गिरफ्तार हुए हैं। दरभंगा समेत मधुबनी और सीतामढ़ी में इन गिरोह का कई कारनामा दर्ज है। कई कांडों को अंजाम देने वाले अंतर जिला गिरोह के अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में लोडेड देसी कट्टा, जिंदा कारतूस समेत जेवरात,9 मोबाइल बरामद किया है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, डकैतों ने सीतामढ़ी के सुरसंड, भिट्ठा, बाजपट्टी, डुमरा व नगर थाना क्षेत्र में डकैती के अलावे दरभंगा व मधुबनी जिले में डकैती और चोरी में संलिप्तता स्वीकार की है।
बता दें कि सीतामढ़ी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई डकैती में शामिल अपराधियों की अर्से से पुलिस को तलाश थी। इसके तहत पुलिस ने एक दर्जन डकैतों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार करने के बाद कई कांडों के खुलासे किए हैं। धराए डकैतों की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र का शिवशंकर सहनी, मो. कमाल अंसारी, संतोष कुमार, बद्री महतो, मंटू राज सोनी, गगन दास, संजय साह, धर्मेंद्र झा, विकास कुमार व अंगद राउत और रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर का रामभरोस साह व दरभंगा के बहादुरपुर थाने क्षेत्र के नवटोलिया के अजय कुमार के रूप में की गई है।
इन डकैतों के पास से तीन किलो चरस, दो किलो चांदी के जेवर व बिस्किट, लोडेड देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, लोहे की सरसी, दो अकुशा, दो खंती और नौ मोबाइल जब्त किया गया है।