back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 29, 2025

सीतामढ़ी के लखनदेई नदी पर बने तटबंध का निरीक्षण कर सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से उड़े, इधर उनके जाते ही टूट गया तटबंध

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

बिहार में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी तह तक पहुंच चुकी हैं कि हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। मामला सीतामढ़ी का है जहां कमजोर बांध भी जैसे सीएम नीतीश कुमार के निरीक्षण का इंतजार कर रहा था। जैसे ही नीतीश कुमार निरीक्षण कर हेलीकॉप्टर से आसमान में उड़े वैसे ही बांध का भी सब्र टूट गया और फिर जो हुआ पढ़िए पूरी खबर 

- Advertisement -

 

- Advertisement -

सीतामढ़ी जिले में दशकों से निर्जीव पड़ी लखनदेई नदी की उड़ाही का कार्य को देखने खुद नीतीश कुमार पहुंचे थे। वे काफी देर तक रुककर वहां सूखी पड़ी नदी को निहारते रहे लेकिन जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर हवा में उड़ा, वैसे ही लखनदेई नदी के तटबंध पर बनाया गया बांध टूट गया। देखते-ही-देखते पानी पूरे गांव में भर गया।

- Advertisement -

लोगों ने बताया कि अगर पानी इसी तरह देर रात तक बहता रहा तो पानी गांव में प्रवेश कर जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अभी नदी की ये स्थिति है तो बारिश के समय क्या होगा। संभावित बाढ़ से इलाके के करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित हो सकती है। लोगों का कहना है कि सरकार को पहले बांध की मजबूती से निर्माण करा देती फिर नदी की उड़ाही कराती।

यह भी पढ़ें:  Mumbai Building Fire: मुंबई में भीषण आग! 'एमजीन चैंबर्स' में रात के अंधेरे में जानिए क्या हुआ

जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड स्थित खाप-खोपराहा में सीएम नीतीश कुमार लखनदेई नदी की उड़ाही का निरीक्षण करने पहुंचे थे। सीएम ने नए निर्माणाधीन बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए।

इसके बाद उन्होंने प्रस्थान किया। हेलीपैड से नीतीश के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही उड़ान भरा वैसे ही बांध का भी सब्र टूट गया। गांव के भीतर पानी तेज गति से भरने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि खेतों से होते हुए नदी का पानी गांव की तरफ बहने लगा। इसे देखकर ग्रामीण घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

नए Android Settings से ऐसे बनाएं अपने स्मार्टफोन को सुपर स्मार्ट और सुरक्षित

Android Settings: नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेते ही कई यूज़र्स सिर्फ डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स के साथ...

पौष पुत्रदा एकादशी 2025: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए करें ये दान

Pausha Putrada Ekadashi 2025: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया...

Bihar Government Jobs: नए साल में नीतीश सरकार खोलेगी रोजगार वाली पोटली, जानिए क्या है खास

Bihar Government Jobs: बिहार के उन लाखों युवाओं के लिए, जो सरकारी महकमे में...

Bihar Weather: ठंड रहेगा प्रचंड, पछुआ का रेड अलर्ट, बर्फीली मौसम और कोहरे का इन शहरों पर डबल अटैक

Bihar Weather: प्रकृति ने बिछा दी है ठंड की चादर, बर्फीली हवाओं का सितम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें