back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 29, 2025

सीतामढ़ी के चर्चित सर्जन डॉ. शिवशंकर महतो को उनके निजी नर्सिग होम में घुसकर अपराधियों ने मारी तीन गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग, नर्स की मौत, डॉक्टर की हालत नाजुक

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

सीतामढ़ी शहर के चर्चित सर्जन डॉ. शिवशंकर महतो को अपराधियों ने राजोपट्टी परिसदन के सामने उनके निजी नर्सिंग होम में घुसकर गोली मार दी। गोलीबारी में नर्सिंग होम में मौजूद एक नर्स बबली पांडेय की मौत हो गई। वहीं, डॉक्टर को तीन गोली लगी है।

- Advertisement -

 

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, घटना के संबंध में बताया जाता है कि डॉक्टर शिवशंकर महतो देर रात करीब साढ़े बारह बजे कहीं से क्लीनिक पर लौटे थे। वे नर्सिंग होम के कैंपस में गाड़ी पार्क कर रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।

- Advertisement -

जख्मी हालत में डॉक्टर को बगल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजे की है।

वहीं एक नर्स को गोली लगी। घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सदर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

सीतामढ़ी सदर डीएसपी रमाकांत उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोली लगने से नर्स की मौत हो गयी है। डॉक्टर की हालत गंभीर बनी है। फिलहाल डॉक्टर का इलाज चल रहा है। पुलिस अपने स्तर मामले की जांच शुरू कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

सीतामढ़ी के चर्चित सर्जन डॉ. शिवशंकर महतो को उनके निजी नर्सिग होम में घुसकर अपराधियों ने मारी तीन गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग, नर्स की मौत, डॉक्टर की हालत नाजुक

इधर, घायल डॉक्टर का इलाज कर रहे डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें तीन गोलियां सीना, हाथ और पैर में लगी है। ऑपरेशन किया जा रहा है।

घायल डॉक्‍टर के अनुसार, उनका पूर्व से ही कुछ लोगों के साथ विवाद चलता आ रहा है. उन्‍होंने आशंका जताई कि उन्‍हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।

मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. अपराधियों की शिनाख्त करने के लिये पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. घायल चिकित्सक अपने क्लिनिक पर देर रात लौटे थे।

वह नर्सिंग होम में कार पार्क कर रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। चिकित्सक के सीने, हाथ और पैर में गोलियां लगी हैं। बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे। उऩको यह जानकारी थी कि चिकित्सक आने वाले हैं।

इस वारदात में गोली लगने से जिस नर्स की मौत हुई है, उसके घर में चीख-पुकार मचा हुआ है। नर्स बबली पांडेय की पिछले तीन साल से घायल चिकित्सक के निजी नर्सिंग होम में काम कर रही थी। परिहार थाना क्षेत्र के लअुआरी गांव की रहने वाली मृतका की शादी तकरीबन दो साल पहले परिहार के ही सुतिहारा में हुई थी।

 

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

जैमी लीवर ने तोड़ी चुप्पी: क्या तान्या मित्तल की मिमिक्री थी सोशल मीडिया ब्रेक की वजह? जानिए पूरा सच!

Jamie Lever News: ग्लैमर की चकाचौंध से दूर, जब एक सितारा अचानक सोशल मीडिया...

नए साल का पहला दिन: January 1 Birthday Remedies और नववर्ष में खुशहाली के उपाय

January 1 Birthday Remedies: नववर्ष के प्रथम दिवस, 1 जनवरी को जन्म लेना अत्यंत...

दिल्ली Nursery Admission 2024: जानें पूरी प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और आयु संबंधी नियम

Nursery Admission: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया अब एक महत्वपूर्ण पड़ाव...

दिल्ली में Electric Vehicle Delhi क्रांति: पेट्रोल-सीएनजी कारों पर सेस लगाने की तैयारी!

Electric Vehicle Delhi: दिल्ली में आने वाले समय में आपकी यात्रा का अनुभव पूरी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें