सीतामढ़ी शहर के चर्चित सर्जन डॉ. शिवशंकर महतो को अपराधियों ने राजोपट्टी परिसदन के सामने उनके निजी नर्सिंग होम में घुसकर गोली मार दी। गोलीबारी में नर्सिंग होम में मौजूद एक नर्स बबली पांडेय की मौत हो गई। वहीं, डॉक्टर को तीन गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार, घटना के संबंध में बताया जाता है कि डॉक्टर शिवशंकर महतो देर रात करीब साढ़े बारह बजे कहीं से क्लीनिक पर लौटे थे। वे नर्सिंग होम के कैंपस में गाड़ी पार्क कर रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।
जख्मी हालत में डॉक्टर को बगल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजे की है।
वहीं एक नर्स को गोली लगी। घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सदर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
सीतामढ़ी सदर डीएसपी रमाकांत उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोली लगने से नर्स की मौत हो गयी है। डॉक्टर की हालत गंभीर बनी है। फिलहाल डॉक्टर का इलाज चल रहा है। पुलिस अपने स्तर मामले की जांच शुरू कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

इधर, घायल डॉक्टर का इलाज कर रहे डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें तीन गोलियां सीना, हाथ और पैर में लगी है। ऑपरेशन किया जा रहा है।
घायल डॉक्टर के अनुसार, उनका पूर्व से ही कुछ लोगों के साथ विवाद चलता आ रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।
मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. अपराधियों की शिनाख्त करने के लिये पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. घायल चिकित्सक अपने क्लिनिक पर देर रात लौटे थे।
वह नर्सिंग होम में कार पार्क कर रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। चिकित्सक के सीने, हाथ और पैर में गोलियां लगी हैं। बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे। उऩको यह जानकारी थी कि चिकित्सक आने वाले हैं।
इस वारदात में गोली लगने से जिस नर्स की मौत हुई है, उसके घर में चीख-पुकार मचा हुआ है। नर्स बबली पांडेय की पिछले तीन साल से घायल चिकित्सक के निजी नर्सिंग होम में काम कर रही थी। परिहार थाना क्षेत्र के लअुआरी गांव की रहने वाली मृतका की शादी तकरीबन दो साल पहले परिहार के ही सुतिहारा में हुई थी।






You must be logged in to post a comment.