Bihar Lok Sabha Election News| Election Duty के दौरान ताबड़तोड़ मौत (Sudden death during election duty in Bihar) हो रही हैं। सिर्फ अररिया में अब तक तीन जवानों की मौत हो गई है। इसमें से दो जवान किशनगंज से चुनाव कराने अररिया आए थे। दोनों मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे। वहीं के रहने वाले थे। वहीं, आज…Araria में Sitamarhi के जवान की मौत हो गई है। वह, सीतामढ़ी से अररिया चुनाव कराने पहुंचे थे। वहीं, Supaul में Pipra के Presiding Officer की मौत हो गई है।
Bihar Lok Sabha Election News|जवान महेंद्र साह की मौत, अचानक बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, अररिया जिला अन्तर्गत पलासी प्रखंड के उत्कमित मध्य विधालय पचैली में चुनाव डयूटी पर तैनात होमगार्ड जवान महेंद्र साह की मौत हो गयी। जवान महेंद्र साह अचानक बीमार हो गये। उसके बाद उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Bihar Lok Sabha Election News|सीतामढ़ी में पदस्थापित
होमगार्ड जवान महेन्द्र साह सीतामढ़ी में पदस्थापित थे। वहीं से, चुनाव ड्यूटी में अररिया आये थे। वही,अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान ने जवान के परिजन के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वस्त दिया है।
Bihar Lok Sabha Election News|पीठासीन अधिकारी की
वहीं, सुपौल जिले के सरायगढ़ में चुनाव कार्य में लगे एक पीठासीन अधिकारी की मंगलवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। डीडीसी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी सरायगढ़ के बीडीओ से मिली है। कार्रवाई की जा रही है।
Bihar Lok Sabha Election News| मतदान शुरू होने से पहले सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी
पीठासीन अधिकारी की पहचान शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वे पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर का रहने वाले थे। उनकी ड्यूटी सरायगढ़ के चांदपीपर स्थित मतदान केंद्र संख्यां 157 पर लगाई गई थी। बताया गया कि मतदान शुरू होने से पहले सुबह उनकी तबीयत खराब होने पर सरायगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां शैलेंद्र कुमार की मौत हो गई। इसके बाद शैलेंद्र कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।