Madhubani News। Sitamarhi का तस्कर Tata Sumo पर लदा नेपाली शराब के जखीरा के साथ मधवापुर India-Nepal Border पर धराया है जहां टाटा सूमो पर लदे 3270 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ सीतामढ़ी के तस्कर को एसएसबी ने दबोचा है।लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसबी की सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ी चौकसी और लगातार जारी कार्रवाई का ही नतीजा है जहां आप देशज टाइम्स पर तस्वीर देख रहे हैं कैसे, एसएसबी परसा बीओपी में जब्त नेपाली देसी शराब और चारपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई हो रही है।
Madhubani News। सीतामढ़ी के अखिलेश कुमार, तस्करी करते चढ़ा एसएसबी के हत्थे
मधवापुर से बड़ी खबर है जहां अहली सुबह भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा को तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन परसा बीओपी के जवानों ने एक टाटा सूमो पर लादकर नेपाल से भारत लाए जा रहे 3270 बोतल नेपाली देशी सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के खजुरिया पारसपट्टी निवासी अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। मधवापुर कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट मनीष महोद देवानंद के निर्देश पर बीओपी के एएसआई देशराज के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई रात्रि नाका दल द्वारा की गई। जहां इंडो नेपाल बॉर्डर पीलर नं 298 से लगभग 50 मीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र में तस्कर को शराब लदे वाहन के साथ दबोच लिया गया।
Madhubani News। मधवापुर थाना कर रही आगे की कार्रवाई
इस कार्रवाई में एसएसबी के हेड कॉन्स्टेबल शिवचंद्रा, कॉन्स्टेबल आशिफ नोवाज, महेश जमोद एवं चंद्रभान सिंह शामिल थे। एसएसबी द्वारा जब्त सामग्री सहित गिरफ्तार तस्कर को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए मधवापुर थाना को सौंप दिया गया है। इस संबंध में एसएसबी 48 वीं बटालियन के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसबी द्वारा सीमावर्ती इलाकों में लगातार कड़ी चौकसी बरती जा रही है। ताकि तस्करी आदि अनैतिक गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सके।
Madhubani News। मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने बताया
मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि मद्य निषेध में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। बताते चलें कि आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसबी द्वारा अपने कार्यक्षेत्रों में अधिक सख्ती बरतने के कारण शराब तस्करी एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है।