back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Big News : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के छह रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, दाह संस्कार से लौटने के दौरान ट्रक और कार में भिड़त से बड़ा हादसा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार के लखीसराय जिले में मंगलवार की सुबह-सुबह एक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई। जबकि चार अन्‍य लोग बुरी (bihar/bihar-road-accident-truck-and-car-collided-on-sikandra-sheikhpur-road-while-returning-from-funeral-six-people-died-on-the-spot) तरह घायल हैं। मरने वालों में पांच लोग फिल्‍म स्‍टॉर सुशांत सिंह राजपूत के रिश्‍तेदार बताए जा रहे हैं। उनके साथ कार ड्राइवर की भी मौत हुई है।

लखीसराय जिले के शेखपुरा-सिकंदरा रोड पर ट्रक और टाटा विक्टा की टक्कर

एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। घटना में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हलसी थाना प्रभारी के मुताबिक जिले के हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में मुख्य सड़क पर टाटा विक्टा और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

शेखपुरा से सिकंदरा की ओर जा रही टाटा विक्टा में एक ही परिवार के लोग थे। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एचपी गैस की एक ट्रक से विक्टा की भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद विक्टा के परखच्चे उड़ गये। 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी।

हादसे के शिकार सभी लोग जमुई जिला के खैरा के रहने वाले बताये जा रहे हैं। सड़क हादसे का शिकार बना परिवार अपने घर के एक सदस्य का दाह-संस्कार कर पटना से लौट रहा था। इसी बीच लखीसराय और जमुई की सीमा हलसी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गया।

अब पढ़िए विस्तार से हादसे की पूरी खबर जो जुड़ा है फिल्म अभिनेता सुशांत से

मरने वाले छह लोगों में से पांच लोग दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पटना से एक दाह संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। (six including five relatives of sushant singh rajpoot died in road accident in lakhisarai bihar) इसी दौरान ट्रक और कार में भिडंत हो गई ओर छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के छह रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, दाह संस्कार से लौटने के दौरान ट्रक और कार में भिड़त से बड़ा हादसा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के छह रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, दाह संस्कार से लौटने के दौरान ट्रक और कार में भिड़त से बड़ा हादसा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

हादसे में मारे गए लोगों में लालजीत सिंह, भगिना नेमानी सिंह उर्फ अमित शंकर, रामचंद्र सिंह, भगिना देवी देवी, अनीता देवी और ड्राइवर चेतन कुमार शामिल हैं। ड्राइवर, खैरा थाना क्षेत्र के सोनपे का बताया जा रहा है। वहीं बाल्मीकि सिंह और प्रसाद कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सिकंदरा में प्राथमिक इलाज के बाद विशेष इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है।

सुशांत के जिन पांच रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत हुई है, उसमें हरियाणा में एडीजीपी ओपी सिंह के बहनोई, दो भांजे व दो अन्य रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह छह बजे के करीब हलसी थाना क्षेत्र में सिकंदरा-शेखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास हादसा हुआ।

जुमई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के कुछ लोग एक दाह संस्कार के लिए पटना गए हुए थे। वापसी के वक्त पिपरा गांव के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। दोनों वाहनों की टक्कर आमने-सामने हुई। भिडंत इतनी जोरदार थी कि छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतकों व घायलों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार लोगों में से एक हरियाणा में एडीजीपी के पद पर तैनात सुशांत के बहनोई के बहनोई थे। दो भगिना और दो अन्य रिश्तेदार भी मरने वालों में शामिल हैं।

हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में शेखपुरा-सिकंदरा मार्ग पर मंगलवार की सुबह 6.10 बजे यह हादसा हुआ है। इसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्रक और टाटा सूमो की टक्कर में सूमो सवार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सकदाहा भंडरा के लोग पटना से लौट रहे थे।

सभी हादसे में मारे गए लालजीत सिंह की पत्‍नी के दाह संस्‍कार में शामिल होने पटना गए थे। परिवार के कुल 15 लोग दो वाहनों से वहां से लौट रहे थे। उनमें से एक टाटा सुमो हादसे की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि सिंकदरा-शेखपुर मुख्‍य मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास पहुंचते ही एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक से टाटा सुमो की आमने-सामने की टक्‍कर हो गई। ट्रक, पटना की ओर जा रहा था जबकि टाटा सुमो में सवार लोग जमुई खैरा लौट रहे थे।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें