जानकारी के अनुसार, जमुई में बड़ा हादसा टला है। जयनगर-पूरी एक्सप्रेस के पहिए से अचानक से धुआं उठाने लगा है। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पटना-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी के नीचे से अचानक तेज धुंआ निकला शुरू हो गया।
जानकारी के अनुसार, हावड़ा नई दिल्ली रेल-खंड पर जयनगर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी के नीचे से अचानक तेज धुंआ निकला शुरू हो गया। ट्रेन से धुंआ निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन के टीटीई को दी गयी। इसके बाद, आनन-फानन में पहले ट्रेन को रोका गया। ट्रेन के रूकते ही सभी यात्री जल्दी-जल्दी ट्रेन से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा दानापुर रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। इससे यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेल कर्मियों की ओर से घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने हालात को काबू में किया। करीब आधे घंटे के बाद गड़बड़ी को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर थलवारा के पास बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के पहिए से अचानक धुंआ निकलने लगा था। इसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी थी।