Madhubani News। Ladniya News। 98 kg Nepali गांजा के साथ Smuggler धराया है। वहीं, अन्य फरार हो गया है। कार्रवाई एसएसबी समवाय पिपराही के जवानों ने इंडो नेपाल पीलर संख्यां 252 के निकट की है जहां, पांच गांजा धंधेबाज एसएसबी जवानों को देखते ही गांजा से भरे बोरियों को पटककर नेपाल की ओर भाग गया।
Madhubani News।Ladniya News। अहले सुबह इंडो-नेपाल सीमा के पास बड़ी कार्रवाई
लदनियां प्रखंड अंतर्गत एसएसबी समवाय पिपराही के जवानों ने गुप्त सूचना पर सोमवार को अहले सुबह इंडो-नेपाल सीमा के पास तकरीबन 98 किलोग्राम नेपाली गांजा के साथ एक नेपाली धंधेबाज को पकड़ा। जबकि अन्य पांच गांजा धंधेबाज एसएसबी जवानों को देखते ही गांजा से भरे बोरियों को पटककर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे।
Madhubani News।Ladniya News। नेपाल से 6 तस्कर भारतीय सीमा में जैसे ही प्रवेश किया…
इस बाबत पूछने पर एसएसबी समवाय पिपराही के सहायक समादेष्टा मोहित वर्मा ने बताया कि सोमवार को अहले सुबह मैं एसएसबी जवानों के साथ पिपराही के पास इंडो – नेपाल सीमा पीलर संख्या 252 के निकट गश्ती में था। इसी बीच नेपाल की ओर से 6 लोगों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया। जवानों को गश्ती में देख सभी धंधेबाज बोरी फेंककर भागने लगे जिसमें एक धंधेबाज पकड़ा गया।
Madhubani News।Ladniya News। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में आंकी गयी है
उन्होंने कहा कि पकड़े गए धंधेबाज की पहचान नेपाल के सिरहा जिले के सीतापुर के योगेंद्र यादव रूप में हुई। उन्होंने कहा कुल 6 बोरे पकड़े गए हैं। जिसमें कुल 98 पैकेट नेपाली गांजा था। जिसका वजन तकरीबन 98 किलोग्राम बताया गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में आंकी गयी है। उन्होंने कहा कि धराये तस्कर को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को सौंप दिया।
Madhubani News।Ladniya News। लदनियां थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसबी एवं लदनियां पुलिस ने गश्ती तेज कर दी है। जबकि नेपाली शराब सहित प्रतिबंधित सामानों की तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लदनियां थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि मामला गम्भीर है। आवेदन के आलोक में केस कर धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजा जाएगा।