मुख्य बातें: 175 ग्राम ब्राउन शूगर ,एक देसी कट्टा व एक बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार,एसएसबी 48 वीं बटालियन के जवानों की कार्रवाई
जयनगर, मधुबनी देशज टाइम्स। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 48 वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बैतोंहा गांव में वार्ड संख्या 8 निवासी लाल बाबू सिंह के घर में रखे 175 ग्राम ब्राउन शूगर,एक देसी कट्टा एवं एक मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार (Smuggler caught with brown sugar, country made pistol and bike in Jaynagar) किया।
यह जानकारी कमांडेट गोविंद सिंह भंडारी ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर एसएसबी ने बैतोंन्हा निवासी लाल बाबू सिंह पिता स्वर्गीय रामस्वरूप सिंह के घर पर नशीली पदार्थ के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने को सौंप दिया। इस छापेमारी में एसएसबी के कमला बीओपी प्रभारी लोकेंद्र कुमार सहित पुलिस दल के जवान उपस्थित थे।