back to top
13 अगस्त, 2024
spot_img

गोलघर की घुमावदार सीढ़ियों पर चढ़कर जल्द आप देख सकेंगे पूरे पटना का नजारा, आएगा मजा जब देखेंगे साथ में ‘लाइट एंड साउंड’ शो

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना का ऐतिहासिक गोलघर जल्द ही राजधानी वासियों के साथ-साथ सैलानियों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

ऐतिहासिक गोलघर में आने वाले पर्यटक जल्द ही घुमावदार सीढ़ियों पर चढ़कर पटना के नजारे देख सकेंगे। अंग्रेजों के जमाने के बने अन्न भंडार यानि गोलघर के जीर्णोद्धार और संरक्षण का काम इस महीने के अंत तक पूरा होने की संभावना है।

वही गोलघर का टिकट लेकर आज भी लोग प्रवेश तो कर रहे हैं लेकिन पार्क में बैठकर आनंद लेते हैं। हालांकि अब गोलघर पर चढ़ने का मौका भी पर्यटकों को मिलेगा। राज्य के विभिन्न जिलों से राजधानी पहुंचने वाले लोगों के मन में रहता है कि पटना जाएंगे तो गोलघर घूमेंगे और चढ़ेंगे। अब लोग आसानी से गोलघर पर चढ़कर नजारा ले सकेंगे।

पिछले छह सालों से लोग गोलघर पर नहीं चढ़ पा रहे थे लेकिन वह दिन दूर नहीं, जब लोग एक बार फिर से गोलघर के घुमावदार सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर पूरे पटना का नजारा देखेंगे।

गोलघर के रेनोवेशन और पुनर्निर्माण का काम चल रहा था जिसे पूरा कर लिया गया है। अब इस महीने के अंत तक इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने संरक्षण का काम शुरू किया था। गोलघर के दोनों ओर (पूर्व और पश्चिम) सीढ़ियों की मरम्मत में अपने विशेषज्ञों को लगाया है।

यह भी पढ़ें:  अभी तो 125 यूनिट फ्री किया है...2005 से पहले क्या था...आगे छत वाला स्कीम बाकी है...जानिए CM Nitish का सीधा संवाद...क्या कहा? 1.89 करोड़ घरेलू उपभोक्ता, मासिक सीमा 125 यूनिट...अभी छत वाला बाकी है?

साथ ही राज्य पुरातत्व निदेशालय ऐतिहासिक ढांचे के अंदर ‘लाइट एंड साउंड’ शो को फिर से शुरू करने के लिए भी काम कर रहा है। इसके लिए मार्च के मध्य तक बहाली और नवीनीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।

कला संस्कृति विभाग की सचिव वंदना प्रेयषि काम का जायजा लेने पहुंची थी। जहां उन्होंने कुछ और दिशा निर्देश दिए हैं। और जल्द से जल्द पूरा करने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18 जिले बनेंगे मॉडल

साल 2017 में कला संस्कृति विभाग के द्वारा इसके रेनोवेशन कार्य को लेकर आम लोगों के लिए इस पर चढ़ने के लिए रोक लगा दी गई थी। लगभग 96 लाख के खर्च के बाद इसे पूरी तरीके से ठीक कर दिया गया है।

और कला संस्कृति मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि बहुत जल्द गोलघर पर चढ़ कर लोगों को राजधानी देखने का मौका मिलेगा। अधिकारियों का अभी कहना है कि पिछले कोरोना संक्रमण काल के कारण लेजर शो को बंद कर दिया गया था लेकिन अब गोलघर के साथ-साथ लोगों को लेजर शो का आनंद भी मिलेगा।

लाइट लगाने का भी काम दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रात्रि में गोलघर सतरंगी लाइटों से चमक उठेगा जिसे देखकर लोगों में काफी खुशी का महौल रहेगा। वहीं कुछ प्रेमी जोड़े ऐतिहासिक गोलघर की दीवाल पर अपने प्यार का इजहार भी करते नजर आते हैं। जिससे दीवाल पूरी तरह गंदा हो जाता है।

यह भी पढ़ें:  मॉनसून की द्रोणिका DARBHANGA के आसमान पर, BIHAR में बाढ़ का उफ और बहती जिंदगी...पढ़िए 15 करोड़ का रिंग बांध बहा, 7 जिले टापू में – कैसे मचा है हाहाकार, MADHUNBANI समेत North Bihar में Orange Alert!

इसे लेकर अभी रंगाई नहीं कि गई है। गोलघर की टोटल 142 सीढ़िया है और इसे 1770 में जब अकाल पड़ा था तो उस समय अनाज के भंडारण के लिए बनाने का निर्णय लिया गया था।

1786 में गोलघर बनकर तैयार हुआ था, जहां पर अनाज का भंडारण किया जाता था। गोलघर को लोग जरूर आज दूर से देख रहे हैं लेकिन अब फिर से सीढ़ियों से चढ़ कर शहर का नजारा देखने को मिलेगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के मजदूर भाइयों के लिए जरूरी खबर — नवीकरण में देरी से छिन सकता है योजना का हक, जानिए

जाले, दरभंगा | प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को एलईओ प्रेम कुमार के...

100 नामांकित, पर क्लास में सिर्फ 2… Darbhanga के स्कूल में बच्चों का भविष्य ‘ अधर ‘ में, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

जाले। राढ़ी पश्चिमी पंचायत स्थित प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय राढ़ी कन्या में दो...

Darbhanga वासियों महज ₹20 में मिलेगा बीमा, जानिए सरकार की खास योजना साथ ही अब बैंक जाने की अब नहीं जरूरत, पढ़िए

शंकर चौधरी, कुशेश्वरस्थान, दरभंगा | प्रखंड सभा भवन में मंगलवार को एलडीएम विकास कुमार...

तेजस्वी की ‘माई-बहिन योजना’ से बदल जाएगी बेटियों की किस्मत, Darbhanga के सिंहवाड़ा में कुंवर राय का बड़ा दावा कहा – अब बदलाव तय

सिंहवाड़ा, दरभंगा | प्रखंड की कई पंचायतों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शिक्षक प्रकोष्ठ...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें