पटना में पासी समुदाय के लोगों ने जमकर बवाल काटा है। सैकड़ों लोग अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान जैसे ही लोगों का हुजूम जेपी गोलंबर पहुंचा वहां लोगों की पुलिस से जमकर झड़प हो गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए। इसमें कई लोग जख्मी हो गए हैं।
यह खबर पूरी पढ़ने से पहले दरभंगा का भी हाल जान लीजिए। दरभंगा पुलिस उन ताड़ी दुकानदारों को टारगेट कर रही है जो ताड़ी के साथ अंडे भी बेच रहे हैं। दुकानदारों ने देशज टाइम्स को बताया कि वह ताड़ी और साथ में अंडा बेचने का काम सालों से करते आ रहे हैं।
मगर, पुलिस ने आकर दुकान बंद करवा दिया है। इससे हमारे सामने रोजी का संकट हो गया है। उसने बताया कि हालात यह हो गए हैं कि गांवों में कई चौक-चौराहों पर अंडा बेचने वाले भी नजर कम ही आ रहे हैं। खैर यह तो है दरभंगा और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों का हाल। चलते हैं फिलहाल पटना जहां लाठीचार्ज के बाद बवाल हो गया है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, पटना में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि उन्हें बार बार झूठे मुकदमे में पुलिस फंसा रही है। पासी समाज के लोग ताड़ी बेचकर अपना गुजर चला रहे हैं। लेकिन, उन्हें हमेशा पुलिस परेशान कर रही है। हजारों लोगों पर एफआईआर हो चुका है। वहीं, कइयों ने अपनी दुकानें बंद कर ली।
शराबबंदी कानून की आड़ में पासी समाज को बेवजह तबाह किया जा रहा है। उन्हें परंपरागत पेशे से वंचित कर रही है पुलिस। आंदोलन कर रहे पासी समाज के लोगों का आरोप है कि सरकार के कहने पर पुलिस पासी समाज के लोगों को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज रही है।
अपनी मांगों के प्रदर्शन को लेकर विधानसभा घेराव करने पहुंचे पासी समाज के लोग जैसे ही जेपी गोलंबर पर पहुंचे वहं पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने जुलूस को आगे जाने से रोक दिया। पुलिस के रोकने के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ने लगे। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया।
इसके बाद जेपी गोलंबर पासी समाज और पुलिस के लिए अखाड़ा बन गया। लोग इतने उग्र हो गए कि सड़क पर जमकर बवाल काटा। सरकार के खिलाफ आक्रोशित लोग नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान भीड़ को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो बवाल मच गया।
पुलिस की लाठीचार्ज से नाराज होकर प्रदर्शनकारी पासी समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के साथ साथ आम लोग भी जख्मी हो गए हैं। लाठीचार्ज के बाद भगदड़ की स्थिति बन गई। भीड़ को हटाने के लिए वाटर कैनन भी मंगवाया गया।