Bihar News। Madhubani News। Benipatti News। आज कल-आज कल करते रह गए…बेनीपट्टी में हद हो गया! नहीं-नही काफी हद हो गया! जी हां, ये आज कल-आज कल करने वाले कोई और नहीं, प्रमुख और बीडीओ हैं। इनकी अबतक की उपेक्षा का शिकार है़ स्वतंत्रता सेनानियों का शिलापट्ट।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Madhubani News | शिलापट्ट चीख रहे हैं। चिल्ला रहे हैं। मगर, हद है। सुनने और देखने वाला कोई नहीं
शिलापट्ट का घेराव और चबूतरा निर्माण करने के प्रस्ताव की संचिका धूल फांक रहीं हैं। हद यह, बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर में उपेक्षित स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखे शिलापट्ट चीख रहे हैं। चिल्ला रहे हैं। मगर, हद है। सुनने और देखने वाला कोई नहीं है। कल 26 जनवरी है। पूरे देश में तिरंगा अपनी शान में लहराएगा। मगर, देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले आज भी दरकिनार हैं। पढ़िए पूरी खबर
Madhubani News | बड़े-बड़े नारे, उतने ही बड़े दावे, मगर ये माल्यार्पण किस काम के ! क्या मजाक है़ साहब !
बेनीपट्टी में हद हो गया! नहीं-नही काफी हद हो गया! एक तरफ स्वतंत्रता सेनानियों का शिलापट्ट उपेक्षा का शिकार, तो दूसरी ओर 15 अगस्त और 26 जनवरी पर लगाये जाते हैं बड़े बड़े नारे, किये जाते हैं माल्यार्पण ! क्या मजाक है़ साहब !
Madhubani News | ये प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और सेनानियों के शिलापट्ट आज भी घास फूस के बीच बुत… सवाल बड़े हैं, वहीं खड़े हैं
जी हां, प्रखंड के हर गली मुहल्ले में एक ओर जहां गणतंत्र दिवस समारोह की जमकर तैयारी की जा रही है। वहीं, प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और सेनानियों का शिलापट्ट आज भी घास फूस के बीच बुत बना खड़ा समारोह की तैयारियों पर सवाल खड़े कर रहा है।
Madhubani News | शिलापट्ट का घेराव, चबूतरा निर्माण समेत न सिरे से जीर्णोद्धार…आपका ने ही तो प्रस्ताव पारित किया था…फिर ये क्या हो रहा श्रीमान्
बीते वर्षों में शिलापट्ट का घेराव करने और चबूतरा निर्माण सहित नये सिरे से जीर्णोद्धार किये जाने का प्रस्ताव स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से पारित किया गया था। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नही किया जा सका और स्वतंत्रता सेनानियों का नाम लिखा शिलापट्ट अब भी उपेक्षा का शिकार है।
Madhubani News | झंडोतोलन के लिए बने गोलंबर को तिरंगे रंगों से रंगरोगन किसके लिए…जब यूं ही बर्बाद हो रहे निशानीं
जानकारी के अनुसार, अब गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने को लेकर विभिन्न जगहों पर साफ-सफाई और रंगरोगन आदि की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। सभी कार्यालय परिसर में झंडोतोलन के लिए बने गोलंबर को तिरंगे रंगों से रंगरोगन करने का काम भी प्रारंभ होने वाला है।
Madhubani News | विशेष शिलापट्ट के विशेष साज सज्जा की कोई जहमत नहीं उठाना क्या है, यही परंपरा है?
लेकिन ऐसे खास मौके पर भी शिलापट्ट के विशेष साज सज्जा की कोई जहमत नही उठायी जा रही है। जबकि अनुमंडल मुख्यालय में प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वतंत्रता सेनानियों या उनके परिजनों को हर साल इस तरह के राष्ट्रीय त्योहारों पर सम्मानित किये जाने की परंपरा रही है।
Madhubani News | शहादत देने वाले अमर शहीदों के जयकारे कहां गुम हो रहे, ध्यान किसे है, कौन सुन रहा, कौन देख रहा…जिसका नाम वही पड़ा है गुमनाम
ऐसे त्यौहारों पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी उक्त शिलापट्ट पर माल्यार्पण करते हैं। और स्वतंत्रता संग्राम में शहादत देने वाले अमर शहीदों के जयकारे लगाते हैं।
Madhubani News | बस आज-कल, आज-कल की रट, बीत गए महीनों, उचित सम्मान की बाट आज भी बदस्तूर
उधर, ध्यानाकर्षित कराने पर प्रमुख और बीडीओ बस आज कल आज कल करते हुए महीनों बीता दिये, लेकिन आजतक स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट को उचित सम्मान नही मिला है।
Madhubani News | बीडीओ डॉ. रविरंजन को है उम्मीद, दिखेंगे साकारात्मक परिणाम…काश! ऐसा हो
इस बाबत बीडीओ डॉ. रविरंजन ने बताया कि इस दिशा में प्रयास जारी है। और जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।