KK Pathak News| केके का कड़ा एक्शन, सभी जिलों के DEO और DPO के वेतन पर रोक लगा दी गई है। ऐसा, बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बड़े एक्शन के बाद हुआ है। जहां, प्रदेश के सभी DEO और DPO का वेतन रोक दिया गया है। बीपीएससी की ओर से नियुक्त लगभग 1000 शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज केके पाठक ने का यह एक्शन अपने ही महकमा के अधिकारियों पर आया है, जहां अगले आदेश तक इन डीइओ और डीपीओ का वेतन बंद रहेगा।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
KK Pathak News| वेतन रोकने के साथ सभी डीईओ-डीपीओ से शोकॉज
ऐसा, टीआरई 1 और टीआरई 2 से नियुक्त शिक्षकों की समीक्षा के दौरान फैसला सामने आया है। जहां, वेतन रोकने के साथ सभी डीईओ-डीपीओ से शोकॉज पूछा गया है।जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। राज्य के सभी डीईओ और डीपीओ का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
KK Pathak News| पहले सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान कराइए
शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ स्थापना) के अप्रैल के वेतन भुगतान पर रोकते हुए कहा है कि पहले सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान कराइए। इसके बाद ही DEO और DPO का वेतन जारी किया जाएगा।
KK Pathak News| सुबोध कुमार चौधरी ने सभी डीईओ और डीपीओ स्थापना को मंगलवार को पत्र भेजा
जानकारी के अनुसार, विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों तथा नियोजित शिक्षकों के समय पर वेतन भुगतान नहीं होने के कारण विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने सभी डीईओ और डीपीओ स्थापना को मंगलवार को पत्र भेजा है।
KK Pathak News| यह मामला तब सामने आया जब केके पाठक ने
जानकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब केके पाठक ने 29 अप्रैल को BPSC द्वारा नियुक्त फेज-वन और 2 के शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा में यह पाया गया कि DEO और DPO के स्तर पर कई शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इसी के बाद केके पाठक ने बड़ा एक्शन लिया है।