मई,4,2024
spot_img

Bihar News| Araria News | Education Department का कड़ा एक्शन, 4 शिक्षकों की गईं नौकरी

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News| Araria News | Education Department का कड़ा एक्शन सामने आया है जहां चार शिक्षकों की fake certificate में फंस गईं शिक्षकों की नौकरी। जहां, Bihar education department ने कड़ा रूख अपनाते हुए चारों की नौकरी छीन ली है। वहीं, इन शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई हो रही है। साथ ही, इनसे सरकारी राशि की भी वसूली होगी।

Bihar News| Araria News | कई सालों से फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे थे

जानकारी के अनुसार, यह सभी फर्जी शिक्षक कई सालों से फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे थे। जहां अब Big action में ये चारों (4 teachers working on fake certificates dismissed) फर्जी बीटेट, सीटेट और एसटीईटी प्रमाणपत्र के फर्जीवाड़े में फंस गए। इसका खुलासा तब हुआ है जब समक्षता परीक्षा के बाद विभागीय जांच हुई। इसमें इनका डिग्री फर्जी निकला। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इन चारों शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।

Bihar News| Araria News | जांच में जब फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ इसके बाद

जानकारी के अनुसार, समक्षता परीक्षा के बाद विभागीय (4 teachers working on fake certificates dismissed) जांच में जब फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ इसके बाद कार्रवाई सामने आई है जहां भरगामा प्रखंड स्थित आदर्श मवि सिमरबनी की प्रियंका कुमारी, भरगामा के ही उत्क्रमित मवि पैकपार की मंजू कुमारी, नरपतगंज प्रखंड स्थित मवि खाब्दह डूमरिया की ज्योति कुमारी व रानीगंज प्रखंड के प्रावि कोहबरा विशनपुर के संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Rising Stars | Darbhanga Radiance Classes Outshines Kota Giants in JEE Excellence!

Bihar News| Araria News | सरकारी राशि की भी होगी वसूली, एफआईआर भ्ज्ञी

विभागीय निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई स्थापना डीपीओ रवि रंजन ने की है। इसके साथ ही डीपीओ रंजन ने संबंधित नियोजन इकाई के सचिव को प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ सर्टिफिकेट केस भी दर्ज करने का निर्देश दिया है। सरकारी राशि की भी वसूली की जा सके।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें