पटना, देशज न्यूज। कोरोना संकट के बीच पटना एम्स के स्टाफ गुरुवार की सुबह फिर हड़ताल पर चले गए हैं। करीब 400 स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगों को लेकर एम्स के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एम्स के नर्सिंग स्टाफ वेतन वृद्धि समेत कई सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। इसके कारण इलाज पर असर पड़ने लगा है। (Strike in patna aims)
बताया जा रहा है कि नर्सिंग स्टाफ ने काम ठप कर दिया है। हड़ताल करने वाले स्टाफ यहां पर कॉन्ट्रैक्ट पर कई साल से काम कर रहे हैं। हड़ताल कर रहे कर्मियों ने मांग की है, कोविड काल में अनुबंधित नर्सिंग ऑफिसर जब बीमार होता है और भविष्य में उनको स्वास्थ्य के संबंधित कोई भी तकलीफ होती है तो उनको भी परमानेंट स्टाफ की तरह मेडिकल सुविधा दी जाए।(Strike in patna aims)
हड़ताल करने वालों ने नियोजित शिक्षकों की तरह समान काम के लिए सामान वेतन देने की मांग की है। हड़ताल पर गए स्टाफ की मांग है कि केंद्र सरकार के नियम एवं नीतियों को देखते हुए हमारा वेतन भी बढ़ाया जाए और हमलोगों को भी परमानेंट ऑफिसर की तरह छुट्टियां दी जाएं।(Strike in patna aims)
बिहार में कोरोना संकट को लेकर पटना एम्स को कोरोना हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया है। फिलहाल यहां पर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इलाज कराने वालों में मंत्री, विधायक से लेकर कई वरिष्ठ अधिकारी तक शामिल हैं। (Strike in patna aims)