Muzaffarpur News | Gaighat News | SHC Gaighat | एक दशक हो गए बंद पड़े-पड़े, मैं हूं उप स्वास्थ्य केंद्र…मेरे शरीर में झाड़ियां उग आईं हैं… दिखता नहीं सरकार को…। एक दशक से बंद उप स्वास्थ्य केंद्र को अब ग्रामीणों की मांग उठी है। इसे चालू किया जाए। मगर करेगा कौन@ मांग करने वालों ने ठाना है। सो, दर्जनो लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपे हैं।
Muzaffarpur News | Gaighat News | SHC Gaighat | गायघाट प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र की दहिला पटशर्मा पंचायत भूसरा वार्ड नंबर 11 एकबार जरूर आइए सरकार, देखिए
गायघाट प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र की दहिला पटशर्मा पंचायत भूसरा वार्ड नंबर 11 स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है। करीब एक दशक पूर्व से स्वास्थ्य उपकेंद्र के बंद रहने की वजह से लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
Muzaffarpur News | Gaighat News | SHC Gaighat | उपचार के लिए 12 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय गायघाट जाना पड़ता है
ऐसी स्थिति में लोगों को उपचार के लिए 12 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय गायघाट जाना पड़ता है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। इसे पुन: चालू करवाने को लेकर गुरूवार को दर्जनों ग्रामीणों ने उप-स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने की मांग को लेकर हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी को मेल के माध्यम से अवगत कराते हुए शिकायत की हैं। इसे शीघ्र चालू करवाने की मांग की।
Muzaffarpur News | Gaighat News | SHC Gaighat | आर्थिक शोषण से उबारिए…कब तक यूं ही निजी-निजी का लगाएंगें चक्कर
इस उपस्वास्थ्य केंद्र का सुधि लेने वाला भी कोई नहीं है। स्थानीय लोगों को उपचार के लिए पंचायत से दूर स्थित गायघाट अस्पताल या निजी चिकित्सक का शरण लेना पड़ता है, जिससे लोगों को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ता है।
Muzaffarpur News | Gaighat News | SHC Gaighat | चिकित्सक और स्टाफ आते नहीं, सफाई होती नहीं
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर करीब एक दशक से चिकित्सक और स्टाफ नहीं आ रहे हैं। और ना ही इस स्वास्थ्य उपकेंद्र की देखभाल की जाती है। सफाई नहीं होने के कारण इस उपकेंद्र के आसपास झाड़ियां निकल आई हैं।
Muzaffarpur News | Gaighat News | SHC Gaighat | जहरीले सांप-बिच्छु फन फैलाते हैं…आवेदन पर गौर कीजिए
इससे बरसात के मौसम में जहरीले सांप-बिच्छु का भी खतरा बना रहता है। मौके पर समाजसेवी सह वरिष्ठ पत्रकार कुंवर नागेन्द्र उर्फ नागराज, राम मोहन सिंह, भाग्य नारायण सिंह, गौड़ी साह, रौशन कुमार, जितेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, मनीष कुमार, संतोष कुमार चौधरी ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा हैं।