ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने अब मुंबई सेंट्रल से बरौनी तथा अहमदाबाद से दरभंगा एवं समस्तीपुर के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल (Summer special train will run for Darbhanga and Samastipur) ट्रेन चलाएगी।
गाड़ी संख्या 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल नौ मई से चार जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे खुलकर बुधवार को 22.55 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं गुरूवार को 00.10 बजे बक्सर, 01.00 बजे आरा, 02.00 बजे पाटलिपुत्र एवं 03.00 बजे हाजीपुर रूकते हुए 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल 12 मई से सात जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर शनिवार को 00.05 बजे हाजीपुर, 01.00 बजे पाटलिपुत्र, 01.40 बजे आरा, 02.40 बजे बक्सर एवं 05.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए रविवार को 18.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर समर स्पेशल नौ मई से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे खुलकर बुधवार को 20.05 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 21.28 बजे बक्सर, 22.30 बजे आरा, 23.15 बजे दानापुर, 23.35 बजे पाटलिपुत्र एवं गुरूवार को 00.25 बजे हाजीपुर, 01.25 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए 03.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल 11 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को समस्तीपुर से 05.00 बजे खुलकर 06.00 बजे मुजफफ्रपुर, 07.00 बजे हाजीपुर, 07.55 बजे पाटलिपुत्र, 08.25 बजे दानापुर, 09.00 बजे आरा, 09.45 बजे बक्सर एवं 11.20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए शुक्रवार को 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09421 अहमदाबाद-दरभंगा समर स्पेशल आठ मई से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 16.10 बजे खुलकर मंगलवार को 21.30 बजे नरकटियागंज, 22.30 बजे रक्सौल, 23.35 बजे बैरगनिया एवं बुधवार को 00.30 बजे सीतामढ़ी, 01.05 बजे जनकपुर रोड रूकते हुए 02.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09422 दरभंगा-अहमदाबाद समर स्पेशल दस मई से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 05.30 बजे खुलकर 06.15 बजे जनकपुर रोड, 07.15 बजे सीतामढ़ी, 08.18 बजे बैरगनिया, 09.10 बजे रक्सौल एवं 10.10 बजे नरकटियागंज रूकते हुए गुरूवार को 18.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।