back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

एक सप्ताह पहले लाखों की लागत से बनी सड़क कई जगह धंसी, लोगों ने वीडियो बनाकर किया VIRAL

spot_img
spot_img
spot_img
सुपौल। जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज द्बारा बनाये गए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रहती है।
पिपरा प्रखंड के सुखासनी गांव में करीब एक किलोमीटर की सड़क बनाई गई हैं। लेकिन आलम यह है कि महज एक सप्ताह बीतने के बाद ही सड़क टूटने लगी है।आलम यह है कि कई जगह सड़क धंस गई है।
स्थानीय लोगों ने धंसी हुई सड़क का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। जिसके चलते सड़क पर लोडेड मालवाहक वाहन चलाने के बाद कई जगह सड़क धस गई है।
हालांकि स्थानीय लोगों ने इस बाबत फोन पर विभागीय अभियंता से भी शिकायत किया है। करीब 86 लाख की लागत से बनी यह सड़क उपेंद्र पासवान के घर से सुभाष राम के घर तक जाती है। चूंकि करीब एक सप्ताह पहले ही सड़क का निर्माण किया गया है और सड़क धसने लगी है तो ग्रामीणों की चिंता बढ़ने लगी है।
अभी तो बारिश बांकी है। कहीं बारिश के दिनों में सड़क की हालत खराब न हो जाये। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मामले में विभागीय पहल कर समुचित जांच होनी चाहिए। हालांकि इस बाबत विभागीय अभियंता कुछ भी कहने से इनकार करते हैं।
एसडीओ ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज विकास कुमार ने बताया कि जो निर्मित सड़क की क्षमता है उससे ज्यादा वजन लेकर बड़ी गाड़ी का परिचालन हुआ है जिसके चलते सड़क धंस गई है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -