सुपौल (Supaul)। जल संसाधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री संजय कुमार झा (Water Resources Minister Sanjay Kumar Jha) मंगलवार को सुपौल पहुंचे। जहां उन्होंने समाहरणालय के टीसीपी भवन में अधिकारियों के साथ कोसी (condition of Kosi) को लेकर समीक्षा बैठक की।
इसके बाद मंत्री सर्किट हाउस पहुंचे मीडिया से मुखातिब हुए। मंत्री संजय झा ने इस दौरान बाढ़ आपदा को लेकर सरकार के किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने (Water Resources Minister Sanjay Kumar Jha) कहा कि तटबंध के अंदर हो रहे कटाव और उससे विस्थापित परिवारों को समुचित राहत दी जा रही है। तटबंध के अंदर बाढ़ प्रभावित इलाकों की सतत मोनिटरिंग की जा रही है।
कहा,(Water Resources Minister Sanjay Kumar Jha) सरकार जो भी प्रावधान हैं पीड़ित परिवारों को दे रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड में बिहार ने किसी भी प्रदेश से बेहतर काम किया है। वैक्सिनेशन से लेकर कोविड टेस्ट तक में बिहार का काम सराहनीय है।
उन्होने (Water Resources Minister Sanjay Kumar Jha) लोगों से कोविड वैक्सिन का दूसरा डोज समय पर लेने की अपील की।उन्होने कहा कोविड का दूसरा डोज लेने में लोग लापरवाही बरत रहे है ।कोविड से बचने के लिए वैक्सिनेशन सबसे बेहतर उपाय है। इस मौके पर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।