back to top
9 नवम्बर, 2024
spot_img

बिहार के सुपौल में दो सगे भाइयों का डबल मर्डर: हत्या के बाद फेंकी कोसी नदी में वार्ड पार्षद के दोनों बेटों की लाश,

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार के सुपौल में डबल मर्डर (double murder in Supaul) से पूरा इलाका दहल उठा है। यहां मधेपुरा वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद के दो पुत्रों की हत्या कर दी गई है। दोनों की लाश सदर थाना इलाके के बलवा डुमरिया के कोसी नदी (Dead Body Found In Kosi River) में मिली है।

 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। सुपौल जिले में बुधवार को मधेपुरा वार्ड संख्या- 8 के वार्ड पार्षद के दो पुत्र की हत्या से सनसनी फैल गई है। दोनों बेटों की लाश सुपौल सदर थाना इलाके के बलवा डुमरिया के कोसी नदी में मिली है।

ससुराल के लिए निकला था युवक
मृतक दोनों भाई में बड़े भाई मिट्ठू का ससुराल सुपौल के डुमरिया में था। वह मंगलवार की देर रात मधेपुरा से चलकर अपने ससुराल आया था। काफी रात तक जब वह अपने ससुराल नहीं पहुंचा तो ससुराल वालों ने भी उसके परिजनों को फोन करना शुरू किया। इसके बाद भी पूरी रात दोनों परिवार एक दूसरे को फोन कर रहे थे।

लेकिन, किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने बताया कि दो युवकों की लाश कोसी नदी में पड़ी हुई है। इसके बाद परिजनों ने मधेपुरा वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद माला देवी के दोनों बेटे के रूप में पहचान की है।

इसके बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मृतक दोनों भाई में बड़े भाई मिट्ठू का ससुराल सुपौल के डुमरिया में था। देर रात मधेपुरा से चलकर अपने ससुराल के लिए निकला था लेकिन वो ससुराल काफी रात तक जब नही पहुंचा तो ससुराल वाले ने भी उसके परिजनों को फोन करना शुरू किया।

इसके बाद भी पूरी रात दोनों परिवार एक दूसरे को फोन कर रहे थे लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह कुछ लोगों ने बताया कि दो युवकों की लाश कोसी नदी में पड़ी हुई है। जहां पर दोनों भाई की लाश मिली है वही उसकी बाइक भी गिरी हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने मधेपुरा वार्ड संख्या- 8 के वार्ड पार्षद माला देवी के दोनों बेटे के रूप में पहचान की।

मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा कल अपने डेढ माह के बेटे को ठंड का कपड़ा देने अपने ससुराल आया था। उन्होंने शाम होने के कारण यहां आने से मना भी किया था लेकिन बेटे को देखने की ललक के कारण वो अपने भाई के साथ यहां चला आया। हालांकि मृतक युवक की मां वार्ड पार्षद माला देवी ने चुनावी रंजिश से भी इंकार नहीं किया है।

उनका कहना है कि पुलिस अगर ठीक तरीके से जांच करे तो उनके दोने बेटे की हत्यारे की गिरफ्तारी होगी। पुलिस इस मामले पर कुछ भी खुलकर अभी नहीं बोल रही है। इस बाबत सदर एसडीपीओ इंद्र प्रकाश का कहना है कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा। लेकिन पुलिस दोनों सगे भाई की मौत को संदेहास्पद मान कर जांच में जुट गयी है।

घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी खुलकर बताने से बच रही है। लेकिन मामला संदेहास्पद है। आखिरकार इन दोनों भाइयों की मौत कैसे हुई और कोसी नदी में लाश कैसे पड़ी हुई मिली। इसकी जानकारी नहीं मिली है।

डीएसपी इन्द्रप्रकाश ने की सूचना मिली कि कोशी नदी में दो डेड बॉडी मिला है, दोनों युवक मधेपुरा का रहने वाला है, दोनों सगे भाई हैं। हालांकि, वार्ड पार्षद माला देवी ने चुनावी रंजिश से भी जोड़कर कहा है। उसके परिजनों ने भी बताया है कि आगे वार्ड पार्षद का चुनाव होना है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई, 635 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त; ई-रिक्शा चालक समेत दो कारोबारी गिरफ्तार

Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई, 635 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त; ई-रिक्शा चालक...

Darbhanga Election — BJP ने RJD कार्यकर्ताओं के बूथ लूट के आरोप को बताया ‘निराधार’, कहा- बोगस वोटिंग की शिकायत पर पहुंचा था प्रशासन

प्रभाष रंजन, दरभंगा। विधानसभा चुनाव के दौरान लहेरियासराय थाना क्षेत्र में बूथ लूट और...

Bodh Gaya एशियन कांग्रेस का आगाज़: डॉ. नीलम मोहन बोलीं- भारत कुपोषण और डायबिटीज के दोराहे पर, बच्चों को सिर्फ ‘लाइव’ नहीं ‘थ्राइव’ कराना...

प्रभास रंजन, बोधगया | बोधगया में आईएपी के कम्यूनिटी पेडियाट्रिक्स के प्रथम एशियन कांग्रेस...

Darbhanga Elections 2025: जिले में रिकॉर्ड 63.66% मतदान, महिला वोटर्स ने पुरुषों को पछाड़ा; बहादुरपुर में सबसे ज्यादा 70.32% वोटिंग

Darbhanga Elections 2025: जिले में रिकॉर्ड 63.66% मतदान, महिला वोटर्स ने पुरुषों को पछाड़ा;...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें