back to top
16 जनवरी, 2024
spot_img

Sushil Modi Passes Away: भावुक पड़ा बिहार, Delhi से शव पहुंचा Patna… सुशील मोदी…अमर रहे…जिंदाबाद… चौथा चरण चुनाव के दिन…अंत घोषित

spot_img
spot_img
spot_img

Sushil Modi Passes Away: भावुक पड़ा बिहार, दिल्ली से शव पहुंचा पटना…जहां सुशील मोदी…अमर रहे…जिंदाबाद…के शब्द लोगों के दिलों को कचौट रही थी जहां पूरे देश समेत बिहार में चौथे चरण का मतदान खत्म होने के बाद देर रात बिहार से (Bihar Politics) एक ऐसी खबर आई जिसने सबको हैरान कर दिया।

Sushil Modi Passes Away News| उम्र 72 साल, उदास पड़ा बिहार

बिहार के पूर्व (Former Deputy CM) डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) का निधन हो गया। बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं (BJP Leader)में सुशील मोदी एक थे। उनकी उम्र 72 साल की थी। वह कैंसर से पीड़ित थे।

Sushil Modi Passes Away News| सुशील मोदी बीते कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे

जानकारी के अनुसार, सुशील मोदी बीते कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे। 13 मई को उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली थी। जहां उनका निधन हो गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी यूरिनरी ब्लैडर के कैंसर से पीड़ित थे। सोमवार रात 9 बजकर 29 मिनट पर उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना पहुंचा।

Sushil Modi Passes Away News| अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर

आज, सुशील मोदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर होगा। वैसे, बिहार विधानसभा, बिहार विधान परिषद और भाजपा कार्यालय में सुशील मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित करने सीएम नीतीश कुमार नहीं पहुंच पाएंगें। उनकी सेहत खराब है।इस वजह से आज के शोक और शामिल नहीं हो पाएंगे। उनके आज के सभी कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं। हालांकि, दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश ने जेसी मोदी से बात कर ढांढ़स बंधाया।  सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। वो शाम 4 बजे पटना पहुंचेंगे।

Sushil Modi Passes Away News| यहां से गुजरेंगी अंतिम यात्रा

सुशील मोदी की अंतिम यात्रा राजेंद्रनगर आवास से संघ कार्यालय विजय निकेतन दिनकर चौराहा- नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग पुल होते हुए सप्तमूर्ति पहुंचेगी, बिहार विधान सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद वहां से भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन से अटल पथ होते हुए दीघा घाट सुशील मोदी की अंतिम यात्रा पहुंचेगी। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

Sushil Modi Passes Away News| लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दिन पर ही उन्होंने अंत…घोषित कर दिया

हालांकि सुशील मोदी ने इसी वर्ष 3 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी बीमारी को सार्वजनिक किया था। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर सक्रिय भी नहीं रहे। उस समय उन्होंने कहा था कि पीएम को बता दिया है कि वे लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे। इससे पूर्व ही पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों में सुशील मोदी को भी शामिल किया था। उनके इस ट्वीट के बाद उम्मीद की जा रही थी कि बेहतर उपचार से स्वस्थ होकर वह राजनीति में फिर से सक्रिय होंगे। लेकिन, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दिन ही उन्होंने अंतिम सांसें लेकर अपनी राजनीतिक जीवन का अंत घोषित कर दिया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें