back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

सीतामढ़ी में “जहरीली शराब” वाली 6 लोगों की संदिग्ध मौत!

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

छठ के बीच सीतामढ़ी में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत की बड़ी खबर है। जहां परिजनों ने कहा कि सभी एक साथ पार्टी की थी। इसी बीच, अचानक बिगड़ने लगी तबीयत तो सभी को लेकर परिजन (Suspicious death of 6 people due to “poisonous liquor” in Sitamarhi!) चिंतित हो गए।

मगर बड़ी खबर यही है कि सीतामढ़ी में छठ के बीच जहरीली शराब से छह लोगों की मौत हो गई है। परिवार का कहना है कि गुरुवार शाम को सभी ने एक साथ शराब पी थी। शुक्रवार सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। पढ़िए पूरी खबर

परिवार का कहना है कि गुरुवार शाम को सभी ने एक साथ शराब पी थी। शुक्रवार सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई। 3 मौतें शुक्रवार को और 3 शनिवार को हुई है। ये मौतें 3 गांवों में हुई है। इधर, एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि 3 लोगों की मौत हुई है।

मामला संदिग्ध है। फिलहाल जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात 3 लोगों की मौत हुई थी। जिनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। बाकी तीन की मौत शनिवार सुबह हुई। हालांकि पुलिस का कहना है कि तीन लोगों की मौत हुई है। जहरीली शराब से मौत के बाद एसपी के साथ बाजपट्टी थाना, पुपरी एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस बल कैंप कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, छठ की खुशियां एकबारगी मातम में बदल गयी। यहां एक साथ छह लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सभी बीती शाम महुआइन में एक साथ शराब पीने गए थे। इसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद एक के बाद एक करके छह की मौत हो गयी है।

गांव में चारों तरफ छठ महापर्व के बावजूद सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। त्योहार में एक साथ इतने लोगों की मौत से जिला प्रशासन में भी हड़कंप है। जिनके घर वालों की मौत हुई है उनके परिजन कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सभी बाजपट्टी थाना के सोलमन टोल,नरहा कला और बाबू नरहर गांव के रहने वाले हैं। तीनों गांव आस-पास ही है। वहीं, मृतकों में बाजपट्टी थाना के सोलमन टोल के रामबाबू रॉय,एवं बिक्रम कुमार,नरहा कला निवासी महेश रॉय और अवधेश रॉय,बाबू नरहर गांव के संतोष महतो और रौशन कुमार हैं।

सभी की मौत जहरीली शराब पीने से आशंका जताई जा रही है। त्योहार के मौसम में एक साथ इतने लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप है। मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। छानबीन जारी है।

गांव वालों ने बताया कि गुरुवार शाम सभी महुआईन में एक साथ शराब पीने गए थे। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। निजी अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा था। जहरीली शराब से बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सोलमन टोला के रामबाबू रॉय, बिक्रम कुमार, नरहा कला के महेश रॉय, अवधेश रॉय, बाबू नरहर गांव के संतोष महतो और रौशन कुमार की मौत हुई है।

मृतकों के 4 परिजनों ने शवों का दाह संस्कार कर दिया है जबकि नरहा कला गांव निवासी मृतक अवधेश यादव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। छठ से एक दिन हुई वारदात से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें