Madhubani News | Madhubani Crime News | Bihar News | मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने घर जा रहे 35 वर्षीय शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है। तफ्तीश में जुटी पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। जहां, जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के सिद्धपकला में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार देर शाम घर जा रहे एक शिक्षक को गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।
Madhubani News | Madhubani Crime News | Bihar News | वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए।
घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए। मृतक शिक्षक की मृतक की पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के सिद्धपकला गांव के कचही टोला निवासी सिद्धपकला पंचायत के सरपंच लाल बिहारी यादव के 35 वर्षीय पुत्र मोहन यादव के रूप में की गई। मृतक शिक्षक जयनगर थाना क्षेत्र के परवा गांव स्थित एक विद्यालय में कार्यरत था।
Madhubani News | Madhubani Crime News | Bihar News | पुलिस जुटी तहकीकात में, आखिर ऐसा क्या हुआ स्कूल से घर जाने के बीच
घटना की सूचना पर एसडीपीओ जयनगर विप्लव कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर मो.सरबर आलम एवं लदनियां थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। शिक्षक के स्वजनों के मुताबिक मृतक मोहन यादव सोमवार देर शाम स्कूल से घर जा रहे थे।
Madhubani News | Madhubani Crime News | Bihar News | पदमा और धौरी पुल के निकट स्थित संतोषी माता मंदिर के पास बेखौफ अपराधियों ने मोहन यादव को गोली मार दी
घर लौटने के क्रम में पदमा और धौरी पुल के निकट स्थित संतोषी माता मंदिर के पास बेखौफ अपराधियों ने मोहन यादव को गोली मार दी। गोली उनके सर के दाहिने ओर से मारी गई, जो सिर को छेदते हुए दूसरे(बांई) तरफ निकल गई। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।
Madhubani News | Madhubani Crime News | Bihar News | बीच पुल पर ही पड़ी थी लाश, दहशत
उनका शव पुल के बीच में ही पड़ा था। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए।घटना के बाद पुलिस अपने तफ्तीश में जुट गई। वहीं हत्या के कारणों की विभिन्न बिंदुओं से जांच की जा रही है।
Madhubani News | Madhubani Crime News | Bihar News | मोबाइल जब्त, स्कूटी की चाभी परिजनों को दे दी, तकनीकी अनुसंधान से हमलावर तक पहुंचने की जुगत
शिक्षक की हत्या से आसपास के क्षेत्रों में दहशत है। थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने पूछने पर बताया कि स्कूटी की चाभी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है। वहीं मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने कहा कि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं की तकनीकी अनुसंधान कर रही है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।