मुख्य बातें:
हत्या करने जा रहे सुपारी किलर को लौकहा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ा, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस समेत एक बाइक व दो मोबाइल किया जब्त फोटो :गिरफ्तार अपराधी व बरामद हथियार के सम्बंध में जानकारी देतीं फुलपरास एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति व अन्य
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
फुलपरास, खुटौना देशज टाइम्स। प्रखंड के लौकहा थाना पुलिस ने रविवार के दिन सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हत्या करने जा रहे एक सुपारी किलर को धर दबोचा।
अनुमंडल मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए फुलपरास एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने बताया कि अपराध और अपराधकर्मियों पर लगाम कसने के लिए एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसके परिणामस्वरूप लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने एक बाइक सवार को संदेहास्पद स्थिति में पाये जाने पर रोककर तलाशी ली जहां तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल तथा बिना नम्बर प्लेट की पल्सर बाइक बरामद हुई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के पथराही निवासी रामदेव साह के पुत्र सत्यनाम साह के रूप में बताया गया है। पुलिस की सख्ती से पूछताछ के दौरान अपराधी सत्यम साह ने बताया कि लौकहा थाना क्षेत्र के अंधारबन बटनवारी निवासी हरे राम साह ने अपने भाई भगवान लाल साह की पत्नी रेणु देवी की हत्या करने को लेकर ढाई लाख रूपये की सुपारी दी थी।
इसके बाद घटना को अंजाम देने के लिए अंधारबन स्थित रेणु देवी के घर रेकी देने जा रहे थे कि लौकहा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सत्यम साह के विरुद्ध लौकहा एवं निर्मली थाने में आठ मामले पहले से दर्ज हैं।