
जानकारी के अनुसार, बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी। इसमें एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दर्जनों लोग जख्मी हैं। काफी जद्दोजहद के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला गया। घटना हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव के पास की है।
जानकारी के अनुसार, पुनारख थाना क्षेत्र के सरहन गांव से सूर्यवंश यादव के पुत्र की हलसी थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव में बारात आई थी। बुधवार की सुबह बारातियों को लेकर बस वापस पटना लौट रही थी।
इसी क्रम में लखीसराय सिकंदरा मुख्य राजकीय सड़क पर कैंदी गांव के समीप बस चालक ने संतुलन खो दिया। इस कारण बस सड़क किनारे गड्ढे में जाकर गिर गई। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
सिकंदरा राजकीय पथ पर बुधवार को हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंदी गांव के पास बारातियों से भरी बस पलटकर गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बारात में शामिल एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी है। इनमें बच्चें भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात पटना जिले के पुनारख थाना क्षेत्र के सरहन गांव से सूर्यवंश यादव के पुत्र की हलसी थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव में बारात आई थी। बुधवार की सुबह बारातियों को लेकर बस वापस पटना लौट रही थी।
इसी क्रम में लखीसराय सिकंदरा मुख्य राजकीय सड़क पर कैंदी गांव के समीप बस चालक ने संतुलन खो दिया। इस कारण बस सड़क किनारे गड्ढे में जाकर गिर गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही बारातियों में अफरातफरी मच गई। इधर, लोगों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग दौड़े।
दो दर्जन से अधिक लोग लहूलुहान थे, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा। अस्पताल में इलाज के दौरान सरहन गांव के ही मनोज यादव के पुत्र गौतम कुमार की मृत्यु हो गयी। वहीं, रणवीर कुमार, लालकुश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।