मोतिहारी से बड़ी खबर है जहां मंगलवार को बाइक सावर अपराधियों ने एक उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी अरेराज के फाइनेंस कर्मी पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना के दुधा भलूही गांव निवासी नितेश कुमार को गोली मार कर पैसे लूट (The criminals surrounded the finance worker and shot him, looted the cash and fled) लिए।
नितेश ने बताया कि मैंने एक पैकेट के करीब पंद्रह हजार रुपये दे दिए। दूसरे पैकेट में बाइस हजार रुपये कलेक्शन का रखा था, वह छुपा लिया।
इस बीच मेरा मोबाइल और पर्स लेकर जाते समय मेरे दाहिने पैर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़ कर आए। फिर पुलिस पहुंची। पढ़िए पूरी खबर
घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवरहा गांव के पास की है। जहां, नितेश को गोली दाहिने पांव में गोली मारते हुए अपराधियों ने दिन दहाड़ तीस हज़ार रुपए नकद, पर्स और मोबाइल छिन लिए।
जानकारी मिलते ही हरसिद्धि पुलिस ने घायल फाइनेंस कर्मी को इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक, नितेश मंगलवार को कलेक्शन लाने के लिए अपनी बाइक से हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेमराहा गया था। वहां से पैसा लेकर लौट रहा था। इसी बीच सेमराहा पुल के पास एक बाइक पर सावर तीन अपराधियों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
इससे नितेश वहीं गिर गया। इसके बाद तीनों अपराधियों ने उस पर बंदूक तान दी। और, पैसे मांगने लगे। गोली मारने के बाद रुपयों से भरा बैग लेकर अपराधी वहां से फरार हो गए।