back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 27, 2025

Madhubani के कपिलेश्वर Canara Bank लूटने पहुंचे दो अपराधियों को बैंक मैनेजर और ग्रामीणों के हौंसलों ने दबोचा, अपराधी से मैनेजर ने छीना पिस्टल, ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा, अपराधियों ने मारी कर्मी को गोली

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

मधुबनी, देशज टाइम्स। कपिलेश्वरस्थान स्थित केनरा बैंक में लूट की बड़ी कोशिश हुई है। अपराधियों ने केनरा बैंक में घुसकर बड़ी लूट को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन बैंक मैनेजर ने दो अपराधियों को हिम्मत दिखाकर पकड़ लिया है। वहीं, दो अपराधी मौके से फरार हो गए।

- Advertisement -

इससे बैंक लूट से बच गई है। मगर, इस दौरान अपराधियों ने बैंककर्मी को गोलीमार दी, जिसका इलाज चल रहा है। वहीं, गोली की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के गुस्से का शिकार अपराधियों को होना पड़ा। ग्रामीणों ने दो अपराधियों को दबोच लिया।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कपलेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक में लूट की कोशिश की गई है। मंगलवार की सुबह जब बैंक खुलने का समय हुआ तो दो हथियार के साथ अपराधी बैंक में घुस गए। बैंक मैनेजर से लूट का प्रयास किया तो मैनेजर ने हिम्मत का परिचय देते हुए उसे रोका। इस पर अपराधी ने पिस्टल निकाल लिया।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Madhubani School Closed: मधुबनी में 31 दिसंबर तक क्लास एक से आठ तक के लिए स्कूल बंद

इसके बाद मैनेजर ने पिस्टल ही छीन लिया। अपराधी जब भागने लगा तो लोगों ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया। इतने में पुलिस भी पहुंच गए। पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया है। और पुलिस अन्य अपराधियों की खोज में लगी हुई है। सभी मैनेजर और ग्रामीणों की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पढ़िए पूरी खबर

बेखौफ अपराधियों ने बैंक लूट की कोशिश की है। अपराधियों ने बैंक कर्मी को गोली मार दी।घटना से आक्रोशित लोगों ने दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ किया। वहीं पुलिस के हवाले कर दिया है।

घटना मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर चौक स्थित केनरा बैंक के ककरौल ब्रांच का है। बैंक के स्थानीय बैंक मैनेजर संतोष कुमार यादव ने बताया कि रोज की तरह बैंक का ब्रांच 10 बजकर 17 मिनट पर बैंक खुली।

इसी समय तीन अपराधी बैंक में घुसे एक अपराधी ने बैंक मैनेजर संतोष कुमार यादव के कपट्टी में पिस्टल सटा दिया। दो अपराधी लूटने में जुट गए।

यह भी पढ़ें:  बिहार लैंड रिकॉर्ड्स: दाखिल-खारिज में बड़ा झटका, 3.66 लाख आवेदन खारिज, अब रैयतों की बढ़ी टेंशन

वहीं बैंक मैनेजर ने अपराधिक विरोध किया। इस दौरान बैंक मैनेजर और अपराधि में गुत्थम गुत्था हुई। मैनेजर ने एक अपराधी से पिस्टल छीन लिया। इसी बीच पिस्टल से मैगजीन गिर गया। इसके बाद अपराधी भागने लगे। इतने में दूसरे अपराधी ने बैंक के स्वीपर को गोली मार दी। लूट में असफल देख सभी भागने लगे।

गोली चलने की आवाज पर काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गए। इसके बाद भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। हालांकि सूचना पाकर रहिका थाना के एसएचओ राज किशोर कुमार तुरंत भागे भागे आए।

उन्होंने भी अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया। वहीं ग्रामीणों की ओर से पकड़े गए दो अपराधियों को अपने कब्जे में लिया। घायल बैंक कर्मी संतु मेहतर को स्थानीय निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी चिकित्सा जारी है। लेकिन, स्थिति नाजुक देख हाइयर सेंटर भेजने की तैयारी हो रही है।

यह भी पढ़ें:  राबड़ी आवास में 'गुप्त तहखाने' या कुछ और? Rabri Devi Residence पर जदयू ने उठाए गंभीर सवाल, आधी रात की शिफ्टिंग पर मांगी जांच

बताया जाता है की अपराधी पांच की संख्या में थे। जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र के साहरघाट बाजार में व्यवसाई के यहां डकैती की घटना से लोगों में आक्रोश का परिणाम है कि लोगों ने जान की परवाह किए बगैर बैंक लूट में असफल हो बैंक कर्मी को गोली मार भाग रहे दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया।

पुलिस को अपराधियों के पास से दो पिस्टल कई जिंदा कारतूस भी मिले हैं। पुलिस दोनों अपराधियों की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापे मारी कर रही है।

इसके लिए सदर डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में कई टीम को लगाया गया है टीम का मौनेट्रिंग एसपी सुशील कुमार खुद कर रहे हैं। दिन दहाड़े बैंक लूट की हुई इस कोशिश से लोगों में भीषण आक्रोश है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Bihar Bulldozer Action: पश्चिमी चंपारण में 500 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर FIR की तैयारी, फिर चलेगा बुलडोजर

Bihar Bulldozer Action: बिहार में इन दिनों सरकारी जमीन पर काबिज अवैध अतिक्रमणकारियों पर...

Bengaluru Encroachment: बेंगलुरु में अतिक्रमण पर सियासत गरमाई, डीके शिवकुमार ने पिनारयी विजयन को घेरा

Bengaluru Encroachment: सपनों के शहर बेंगलुरु में अब अवैध कब्ज़ों पर बुलडोज़र चल रहा...

तारा सुतारिया का न्यू ईयर पार्टी ग्लैम लुक: चमकें उनकी तरह!

Tara Sutaria News: नए साल का जश्न करीब है और हर कोई चाहता है...

सलमान खान के जन्मदिन पर जानें 1 रुपये फीस लेने का दिलचस्प किस्सा!

Salman Khan News: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान का नाम लेते ही जहन में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें