मधुबनी, देशज टाइम्स। कपिलेश्वरस्थान स्थित केनरा बैंक में लूट की बड़ी कोशिश हुई है। अपराधियों ने केनरा बैंक में घुसकर बड़ी लूट को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन बैंक मैनेजर ने दो अपराधियों को हिम्मत दिखाकर पकड़ लिया है। वहीं, दो अपराधी मौके से फरार हो गए।
इससे बैंक लूट से बच गई है। मगर, इस दौरान अपराधियों ने बैंककर्मी को गोलीमार दी, जिसका इलाज चल रहा है। वहीं, गोली की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के गुस्से का शिकार अपराधियों को होना पड़ा। ग्रामीणों ने दो अपराधियों को दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कपलेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक में लूट की कोशिश की गई है। मंगलवार की सुबह जब बैंक खुलने का समय हुआ तो दो हथियार के साथ अपराधी बैंक में घुस गए। बैंक मैनेजर से लूट का प्रयास किया तो मैनेजर ने हिम्मत का परिचय देते हुए उसे रोका। इस पर अपराधी ने पिस्टल निकाल लिया।
इसके बाद मैनेजर ने पिस्टल ही छीन लिया। अपराधी जब भागने लगा तो लोगों ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया। इतने में पुलिस भी पहुंच गए। पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया है। और पुलिस अन्य अपराधियों की खोज में लगी हुई है। सभी मैनेजर और ग्रामीणों की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पढ़िए पूरी खबर
बेखौफ अपराधियों ने बैंक लूट की कोशिश की है। अपराधियों ने बैंक कर्मी को गोली मार दी।घटना से आक्रोशित लोगों ने दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ किया। वहीं पुलिस के हवाले कर दिया है।
घटना मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर चौक स्थित केनरा बैंक के ककरौल ब्रांच का है। बैंक के स्थानीय बैंक मैनेजर संतोष कुमार यादव ने बताया कि रोज की तरह बैंक का ब्रांच 10 बजकर 17 मिनट पर बैंक खुली।
इसी समय तीन अपराधी बैंक में घुसे एक अपराधी ने बैंक मैनेजर संतोष कुमार यादव के कपट्टी में पिस्टल सटा दिया। दो अपराधी लूटने में जुट गए।
वहीं बैंक मैनेजर ने अपराधिक विरोध किया। इस दौरान बैंक मैनेजर और अपराधि में गुत्थम गुत्था हुई। मैनेजर ने एक अपराधी से पिस्टल छीन लिया। इसी बीच पिस्टल से मैगजीन गिर गया। इसके बाद अपराधी भागने लगे। इतने में दूसरे अपराधी ने बैंक के स्वीपर को गोली मार दी। लूट में असफल देख सभी भागने लगे।
गोली चलने की आवाज पर काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गए। इसके बाद भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। हालांकि सूचना पाकर रहिका थाना के एसएचओ राज किशोर कुमार तुरंत भागे भागे आए।
उन्होंने भी अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया। वहीं ग्रामीणों की ओर से पकड़े गए दो अपराधियों को अपने कब्जे में लिया। घायल बैंक कर्मी संतु मेहतर को स्थानीय निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी चिकित्सा जारी है। लेकिन, स्थिति नाजुक देख हाइयर सेंटर भेजने की तैयारी हो रही है।
बताया जाता है की अपराधी पांच की संख्या में थे। जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र के साहरघाट बाजार में व्यवसाई के यहां डकैती की घटना से लोगों में आक्रोश का परिणाम है कि लोगों ने जान की परवाह किए बगैर बैंक लूट में असफल हो बैंक कर्मी को गोली मार भाग रहे दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया।
पुलिस को अपराधियों के पास से दो पिस्टल कई जिंदा कारतूस भी मिले हैं। पुलिस दोनों अपराधियों की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापे मारी कर रही है।
इसके लिए सदर डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में कई टीम को लगाया गया है टीम का मौनेट्रिंग एसपी सुशील कुमार खुद कर रहे हैं। दिन दहाड़े बैंक लूट की हुई इस कोशिश से लोगों में भीषण आक्रोश है।