Gaighat News | शिक्षा-दीक्षा संस्कार के वादे के साथ सर्वश्रेष्ठ बच्चों के खिल उठे मेडल पाकर चेहरे जहां गायघाट में आज राजकीय मध्य विद्यालय कांटा स्कूल में वार्षिक मूल्यांकन प्रगति पत्रक वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षक अभिभावक बैठक की गई। तत्पश्चात वार्षिक मूल्यांकन प्रगति में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल सहित प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Gaighat News| शिक्षक राम प्रह्लाद मिश्र ने कहा,बच्चों के स्वर्णिम विकास में आगे आएं
मुख्य अतिथि सेवानिवृत पूर्व शिक्षक राम प्रह्लाद मिश्र ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बच्चों के स्वर्णिम विकास में शिक्षकों एवं अभिभावकों की अहम भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला और अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। शिक्षक उन बच्चों पर पूर्ण ध्यान दें। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने अभिभावकों को आश्वस्थ किया कि बच्चों के शिक्षा दीक्षा संस्कार पर पूर्व ध्यान दिया जाएगा।
Gaighat News| इनकी रही गरिमामयी मौजूदगीं
कार्यक्रम का संचालन बीपीएससी शिक्षक जयशंकर तथा अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने की। इस मौके पर अर्जुन कुमार जायसवाल, सुनील कुमार ठाकुर, अशोक कुमार ठाकुर, सुभाष कुमार, ऋषभ मिश्रा, श्वेता किरण, अर्चना कुमारी, कमलेश कुमार, ज्योति कुमारी, रजनी कुमारी, सत्यभाषा चौहान, नीतू कुमारी, आदि शिक्षक व शिक्षिका सहित अभिभावक उपस्थित थे।