मधुबनी, देशज टाइम्स। मधुबनी में शराब कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस बल पर भारी आक्रोश के बीच हमला किया गया है। इसके साथ ही लोगों ने थाने का भी घेराव कर दिया। मामला झंझारपुर आरएस ओपी थाना से जुड़ा है। यहां शराब कारोबारियों के घर छापेमारी पुलिस को भारी पड़ गई है। कारोबारी के घर जैसे ही पुलिस छापेमारी करने गई उसपर कारोबारियों के गुर्गों ने जमकर हमला बोल दिया।
इसके बाद भी जी ना भरा तो थाने पर आकर जमकर हंगामा किया है। इस दौरान होमगार्ड का एक जवान और थाने का चालक जख्मी हो गया। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से आरएस ओपी थाना क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। वहीं जख्मी थाना के निजी चालक दयाशंकर, चालक सिपाही फारूक आजम और एक सशस्त्र बल सुमन पासवान को स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए ले जाया गया हैं। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी स्थानीय पिपराघाट के एक घर में शराब का कारोबार चल रहा है। इसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंचकर जैसे ही घर पर छापेमारी करने पहुंची कारोबारी के तीन भाई पूरी तरह से सतर्क हो गए।
हालांकि इस दौरान एक भाई घर के दरवाजा के अंदर शराब की बोतलें तोड़कर उसे बहाने लगे। पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने दरवाजा खोलने का दबाव बनाना शुरू किया। मगर किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला।
बहुत देर तक ऐसा होते देख पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और जैसे ही अंदर घुसी फिर क्या था। पुलिस ने एक कारोबारी को वहां से दबोचकर थाने ले आई। इसी से सब आग बबूला हो गए और देखते ही देखते कारोबारियों के गुर्गे हुजूम बनाकर झंझारपुर आरएस ओपी थाना पर पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे। यहां शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए झंझारपुर आरएस पुलिस ओपी लोगों के झुंड ने हमला बोल दिया। इसमें चालक समेत तीन लोग घायल हैं।
घटना के बाद झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद, इंस्पेक्टर महफूज आलम समेत कई थाना के पुलिस पहुंचकर मामले जानकारी ली। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।