back to top
18 मार्च, 2024
spot_img

मधुबनी में CWJC में बरती शिथिलता तो नपेंगे

मुख्य बातें: निर्धारित अवधि से अधिक दिनों तक प्राप्त मामलों को लंबित रखने पर होगी कार्रवाई :डीएम अरविंद कुमार वर्मा, डीएम ने कहा, शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी नियमित रूप से लॉग बुक सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पंजियों की जांच कर दें रिपोर्ट, साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश, पढ़िए समीर कुमार मिश्रा की यह रिपोर्ट

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी,देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक (The laxity in CWJC in Madhubani will not be measured) आयोजित हुई।

उक्त बैठक में जिलाधिकारी की ओर से जिला नीलाम पत्र वाद, जिला लोक शिकायत निवारण में दायर परिवाद, समाधान यात्रा में प्राप्त आवेदन, सीपी ग्राम, जानता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों, उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में सबसे अधिक शिक्षा, आईसीडीएस एवं भूअर्जन में मामले लंबित पाए गए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीडब्लूजेसी (CWJC) का मामला प्राप्त होने के एक सप्ताह के अंदर स्टेटमेंट ऑफ फैक्ट तैयार कर हरहाल में ससमय प्रति शपथ दायर कर लें। उन्होंने कहा इसमें थोड़ी भी शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता दरबार मे प्राप्त आवेदन/परिवाद लंबित नहीं रहना चाहिए ,उसका त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सेवांत लाभ के लंबित मामले का त्वरित निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें। विभागीय कार्रवाई का जो भी मामला है उसका त्वरित निष्पादन करवाएं।जिला स्तरीय जनता दरबार के मामले का भी ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री जनता दरबार के समीक्षा के क्रम में सबसे अधिक शिक्षा विभाग में 11 एवं आईसीडीएस में 9 मामले लंबित पाए गए।जिलाधिकारी ने त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालयों में कर्म पुस्तिका के समुचित संधारण में अपेक्षित परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी नियमित रूप से लॉग बुक की जाँच करे ।उन्होंने वरीय पदधिकारियो को भी निर्देश दिया कि वे प्रत्येक सप्ताह किसी भी दो विभागों में औचक रूप से लॉगबुक की जांच करें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के दौरान इस बात की पड़ताल की जाए कि गत एक सप्ताह से दो महीने के बीच निर्गत किसी भी दो आदेश पत्रों का पारगमन शाखा से संबंधित शाखा में अनुपालन कार्य के बीच कितना वक्त लगा है। उन्होंने कहा कि सभी शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा में लॉग बुक के संधारण पर पूरा ध्यान दें।जिससे आदेश पत्रों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।

नीलाम पत्र वाद की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों में तेजी लाकर अविलम्ब निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक का परिणाम नजर आनी चाहिए एवं लंबित मामलों को हर हाल में शून्य करें।उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी नियमित रूप से लॉग बुक,सूचना केअधिकार पंजी, सहित सभी महत्वपूर्ण पंजियों का नियमित से निरीक्षण करें ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि ससमय मामलों का निष्पादन हो सके।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यालयों में काफी पुराने एवं अनुपयोगी संचिकाओं का नियमानुसार विनष्टीकरण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि जनता के दरबार कार्यक्रम में प्राप्त जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जनता के दरबार कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त शिकायतों को पूरी गंभीरता से लें,किसी भी हाल में लंबित नही रखें।

उक्त बैठक में डीडीसी विशाल राज, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, सिविल सर्जन,एडीएम आपदा सह ओएसडी संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा डीपीएम जीविका, वसीम अंसारी, उत्पाद अधीक्षक सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Police का कारनामा, पकड़ना था 'नागनाथ' पकड़ लिया 'सांपनाथ', कटघरे में सरकार
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें